विधायक ने अपनी देखरेख में करवाई विष्‍णु नगर नाले की सफाई

विष्‍णुनगर में नाले की सफाई का जायजा लेेते विधायक घन श्‍यामदास अरोडा
विष्‍णुनगर में नाले की सफाई का जायजा लेेते विधायक घन श्‍यामदास अरोडा
यमुनानगर। नगर निगम यमुनानगर जगाधरी द्वारा हर शनिवार को नाले की सफाई अभियान के तहत आज विष्णुनगर नाले पर सुबह से विशेष सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान यमुनानगर के विधायक घनश्याम अरोड़ा ने खुद मौक़े पर रहकर सफाई अभियान का जाएजा लिया व आम जनता की समस्याएं भी सुनी। विधायक ने यह भी निर्देश दिए की बारिश के मौसम से पहले शहर में मुख्य नालो की सफाई हो जानी चाहिए। इस दौरान रेलवे विभाग के जो नाले है उनकी सफाई के बारे भी रेलवे विभाग से सम्पर्क करके उचित कार्रवाई बारे विधायक द्वारा निर्देश दिए गए। भाजपा मंडल मीडिया प्रभारी सन्दीप धीमान ने विधायक को नाले की टुटी हुई  स्क्रीन दिखाई। विधायक ने निगम के चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर अनिल नैन को नाले की टुटी हुई स्क्रीन को एंजिनीरिंग विभाग से सम्पर्क करके ठीक करवाने बारे भी कहा गया।विधायक ने आम जनता से अनुरोध भी किया कि नाले में पोलोथिन न डाले इस से नाले में रुकावट होती है। विधायक इस अभियान के दौरान 3 घंटे मौक़े पर मौजूद रहे। मौके पर पार्षद सगीता सिंगल ,अनिल कम्बोज,भाजपा मंडल मीडिया प्रभारी सन्दीप धीमान व सुमित,सतबीर ,सौरभ ,सचिन आदि अधिकारी मौजूद रहे।
विष्‍णुनगर में नाले की सफाई का जायजा लेेते विधायक घन श्‍यामदास अरोडा
विष्‍णुनगर में नाले की सफाई का जायजा लेेते विधायक घन
श्‍यामदास अरोडा
3
3
Previous articleरेल, श्रम मंत्री व भाजपा अध्‍यक्ष अमित शाह से मिले बीआरएमएस व बीएमएस पदाधिकारी
Next articleदौलतपुर में हुई आम आदमी पार्टी की बैठक