यमुनानगर से 30 बसों में नि:शुल्क 1200 प्रवासी श्रमिकोंं को भेजा गया

yamunanagar hulchul यमुनानगर हलचल majdooro ki ghar vapisi 1
यमुनानगर। उपायुक्त मुकुल कुमार ने बताया कि जिला राजस्व अधिकारी अभिषेक व उप पुलिस अधीक्षक सुभाष चन्द के देखरेख में औद्योगिक क्षेत्र मानकपुर से प्लाईवुड व मैटल इन्डस्ट्रीज की लेबर जो अपने घर जाना चाहती थी। उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों के श्रमिकों को सहारनपुर उत्तर प्रदेश में बनाए गए सैल्टर होम राधा स्वामी सत्संग भवन पिलखनी के लिए यमुनानगर से 30 बसों में नि:शुल्क 1200 प्रवासी श्रमिकोंं को भेजा गया। उन्होंने बताया कि सभी व्यक्तियों को कोविड-19 के मापदंडों के तहत स्क्रीनिंग करके भेजने का काम किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सिविल सर्जन के माध्यम से सभी श्रमिकों की स्वास्थ्य जांच करने के उपरांत ही श्रमिकों को भेजा जा रहा है।
जिला राजस्व अधिकारी अभिषेक ने बताया कि बस व रेल मार्ग के माध्यम से उत्तर प्रदेश, उत्तराखण्ड, जम्मू-कशमीर, बिहार व अन्य प्रदेशों के विभिन्न जिलों में प्रवासी श्रमिकों को भेजने का काम किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सभी श्रमिकों को कोविड-19 के मापदंडों के तहत स्क्रीनिंग करके भेजने का काम किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जांच करने के उपरांत ही श्रमिकों को भेजा जा रहा है। जिला राजस्व अधिकारी अभिषेक ने बताया कि प्रवासी श्रमिकों को यहां से भेजने से पहले भोजन, पानी की बोतल देकर उनको बसों व रेल के माध्यम से भेजा जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार के दिशा-निर्देशानुसार आगे भी अन्य प्रवासी श्रमिकों को भी उनके घर भेजने का काम किया जाएगा।
Previous articleउपायुक्त ने ली सक्रिय कोरोना मरीजों, सैम्पलिंग व सभी रिपोर्टस बारे जानकारी
Next articleबागवानी किसानों के फसलों के रजिस्टे्रशन की अवधी हुई 31 मई