Yamunanagar Hulchul : एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम के तहत जिला सचिवालय के सभाकक्ष में उपायुक्त पार्थ गुप्ता की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया जिसमें सिविल सर्जन डॉ. विजय दहिया के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग, महिला व बाल विकास विभाग व शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने भाग लिया।
इस बैठक का मुख्य उद्देश्य जिला में एनीमिया से ग्रस्त बच्चों व महिलाओं की पहचान कर उन्हें उचित चिकित्सा सलाह व दवायें-उपचार उपलब्ध कराना है। इस बैठक के दौरान सिविल सर्जन डॉ. दहिया ने ”बच्चों व महिलाओं में एनीमिया की व्यापकता विषय पर प्रस्तुति दी तथा जिला में एनीमिया की स्थिति बारे उप-सिविल सर्जन डॉ. विजय परमार ने पी.पी.टी. प्रेजैन्टेशन के माध्यम से जानकारी प्रदान की।
बैठक में उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने बताया कि देश को एनीमिया मुक्त बनाने के लिये सरकार द्वारा एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम चलाया जा रहा है, जिसके चलते जिला यमुनानगर में भी एनीमिया से ग्रस्त लोगों की पहचान कर उचित उपचार उपलब्ध कराया जायेगा। उन्होंने बताया कि जिला में इस कार्य के लिये एक कमेटी का गठन किया गया है जिसमें स्वास्थ्य विभाग, महिला व बाल विकास विभाग व शिक्षा विभाग के अधिकारी कार्यरत रहेंगे।
सरकारी व निजी विद्यालयों के साथ-साथ जिला में अन्य बच्चों व महिलाओं की जॉंच कर एनीमिया ग्रस्त नागरिकों की पहचान करेंगे। उन्होने बताया कि एनीमिया पाये जाने पर मरीज में स्वास्थ्य व खानपान सम्बंधी सलाह के साथ-साथ दवाओं द्वारा भी एनीमिया का उपचार किया जायेगा। उन्होंने एनीमिया टैस्टिंग मशीन की कार्यशैली व दवाईयों को भी देखा। उन्होंने निर्देश दिया कि सम्बधिंत अधिकारी टीम बनाकर एनीमिया के बारे में मॉनिटरिंग करें और 15 दिन में रिपोर्ट उन्हें सौंपे। उन्होंने निर्देश दिए कि मार्च 2022 के अंत तक दो बार सभी की एनीमिया टैस्टिंग कराई जाए।