बच्चों ने कागज से बनाई कलाकृत्तियां

यमुनानगर (रादौर)। एमडीवीएम पब्लिक स्कूल हाफिजपुर में शनिवार को बच्चों के लिए कागज से कलाकृत्तियंा तैयार करने को लेकर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में प्ले वे से केजी तक के बच्चों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में बच्चों ने सुरज, मोर, पंतग, फूल, पेड आदि की सुंदर कलाकृत्तियां बनाकर सबका मन मोह लिया। इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन अनिल कांबोज ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं बच्चों के व्यक्तित्व का विकास करने में सहायक साबित होती है। बच्चे इनसे बहुत कुछ सीख सकते है और उनके अंदर छुपी कला को बाहर निकाला जा सकता है। जिससे बच्चे जीवन में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए जागरूक होते है। इस अवसर पर प्रिंसिपल अंजू गुलाटी रादौर, वाईस प्रिंसिपल रजनी शर्मा, सोनिया शर्मा, रजनी पुरी, संतोष, अवनि, मोनिका, रचना, रीतू, भरत, प्रवीण आदि मौजूद थे।
Previous articleसंतपुरा गुरूद्वारा लाईव
Next articleनन्हें बच्चों ने प्रतियोगिता मेंं दिखाई प्रतिभा