अवैध निर्माण पर नगर निगम ने कसा शिकंजा
Yamunanagar Hulchul : अवैध निर्माण पर नगर निगम ने शिकंजा कस दिया है। नगर निगम ने शहर में 12 स्थानों पर किए जा रहे अवैध निर्माण को बंद करवा दिया है। भवन मालिक भवन का नक्शा प्रस्तुत न करने व अन्य शर्तों पूरी न कर निर्माण कर रहे थे। निगम की ओर से नौ भवन संचालकों को दूसरा व तीन भवन संचालकों को प्रथम नोटिस जारी किए है। भवन संचालकों को नक्शा पास करवाने व अन्य शर्तें पूरी करने के लिए सात दिन का अल्टीमेटम दिया गया है। निर्धारित अवधि के बाद भवनों को सील करने की कार्रवाई की जाएगी।
नगर निगम आयुक्त अजय सिंह तोमर ने बताया कि नगर निगम एरिया में कुछ स्थानों पर अवैध निर्माण की शिकायतें मिल रही थी। जिसके बाद नगर निगम एटीपी एवं एमई मुनेश्वर भारद्वाज के नेतृत्व में टीम बनाई गई। टीम द्वारा इन भवनों को मुआयना किया। इस दौरान भवन मालिक इन भवनों का नक्शा व अन्य दस्तावेज नहीं दिखा पाए। जिसके बाद निगम की ओर से नोटिस दिया गया। लेकिन नोटिस देने के बाद भी भवन मालिकों ने निगम में संबंधित दस्तावेज व नक्शा जमा नहीं करवाए। जिसके बाद निगम की टीम ने पुनः निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में पता चला कि इन भवनों का निर्माण कार्य बंद नहीं किया गया।
ऐसा कर भवन मालिकों ने हरियाणा नगर निगम अधिनियम 1994 की अवहेलना की है। जिसके बाद नगर निगम की ओर से वार्ड नंबर आठ में आठ भवन मालिकों और वार्ड नंबर 11 में एक भवन मालिकों को दूसरा नोटिस दिया है। इसके अलावा वार्ड नंबर आठ में ही तीन भवन मालिकों को पहला नोटिस जारी किया गया है। भवन मालिकों को सात दिन का अल्टीमेटम दिया गया है। निर्धारित समय अवधि में भवन मालिक अपने भवन से संबंधित सभी दस्तावेज व नक्शा निगम में जमा करवा सकते है। इसके लिए जिन भवन मालिकों पर भवन निर्माण से संबंधित दस्तावेज व नक्शा नहीं है, वे स्वयं ही अवैध निर्माण को हटा लें। निर्धारित समय अवधि के बाद निगम द्वारा भवन कर दिया जाएगा।