जानिए, नियत समय में सोमवार से लेकर शनिवार तक कैसी दुकानें खुलेंगी

यमुनानगर। नोवल कोरोना वायरस कोविड-19 की विश्व व्यापी महामारी के चलते जिलाधीश मुकुल कुमार ने आदेश जारी किए है कि सभी भोजनालय व रेस्टोरैंटस, होम डिलीवरी सहित मिठाई की दुकानें व अन्य सुविधाएं, फल और सब्जी की दुकानें सोमवार से लेकर शनिवार तक प्रात: 8 बजे से लेकर सायं 4 बजे तक खुुली रहेंगी।  इसी प्रकार कृषि सम्बंधी  दुकानें जैसे कीटनाशक, उर्वरक, बीज इत्यादि और कृषि यंत्र मरम्मत की दुकानें भी खुली रहेंगी। इसके अतिरिक्त सभी सैलून और बाल काटने वाले बार्बर यानि नाई की दुकाने सोमवार से शनिवार सुबह 8 से शाम 4 बजे तक खुली रहेंगी। जिलाधीश मुकुल कुमार द्वारा जारी आदेशों में कहा गया है कि इन सभी दुकानों में एक समय में दुकान के अंदर पांच से अधिक ग्राहक / आगंतुक नहीं होंगे। दुकानों में मालिक और हैल्परों/ सहायकों सहित पांच से अधिक व्यक्ति नहीं होने चाहिए।
Previous articleविश्व रैड क्रास दिवस मनाया गया
Next articleशंकर बेकरी सील, उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेशाध्यक्ष समेत 32 दुकानदारों के काटे चालान