मैंगो मेले में क्षेत्रीय अनुसंधान केन्द्र बुडिया ने लपके चार ईनाम

yamunanagar hulchul mango mela

यमुनानगर। चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के क्षेत्रिय अनुसन्धान केन्द्र, बुडिय़ा के प्रिंसिपल साईनटीसट ईन्चार्ज डा. सुलेमान मुहम्मद ने बताया कि 7 व 8 जुलाई को 27 वां मैंगो मेला यादविन्द्र गार्डन पिंजौर में लगाया गया जिसमे पूरे प्रदेश के संबंधित विभागों व संसथानो ने भाग लिया। 27वें मैंगो मेले में पहले की तरह इस बार भी सरकारी विभागों के चार ईनामों में से 2 ईनाम चौसा तथा अमरपाली आम की किस्म में अकेले क्षेत्रिय अनुसंधान केन्द्र, बुडिया ने अपनी झौली में डालकर पूरे प्रदेश मे सरकारी विभागों में बहुत अच्छा मुकाम हासिल किया।
.

Previous articleसीनियर सिटीजन सोशल वैलफैयर एसोसिएशन ने करवाया भजन संध्या का आयोजन
Next article20 से 26 जुलाई तक पक्का घाट नागेश्वरधाम रादौर में होगा श्रीमदभागवत कथा का आयोजन