श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर कच्चा घाट में मनाई बाबा धुनीगिरी जी महाराज की पुण्य तिथि

श्रीलक्ष्मीनारायण मंदिर कच्चा घाट पर आयोजित भंडारे में प्रसाद ग्रहण करते श्रद्धालु।
श्रीलक्ष्मीनारायण मंदिर कच्चा घाट पर आयोजित भंडारे में प्रसाद ग्रहण करते श्रद्धालु।
यमुनानगर (रादौर)। श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर कच्चा घाट रादौर में बुधवार को बाबा धुनीगिरी जी महाराज की 51 वीं पुण्य स्मृति मनाई गई। इस अवसर पर हवनयज्ञ कर सभी के लिए सुख शांति की कामना की गई। वहीं श्रीरामचरितमानस का अखण्ड पाठ संपन्न करवाया गया। कार्यक्रम में बाबा धुनीगिरी जी महाराज को याद कर उनकी शिक्षाओं व नीतियों पर चलने को लेकर स्थानीय लोगों ने प्रण लिया। कार्यक्रम में श्रद्धालुओं के लिए विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया। भंडारे में हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर मंदिर के प्रबंधक अजय सिंह चौहान ने बताया कि धार्मिक आयोजनों से समाज का आपसी भाईचारा मजबुत होता है। हमारा  देश अनेक धर्मों व जातियों का देश है। जहां सभी धर्मों के लोग धार्मिक आयोजनों में मिलजुलकर सहयोग करते है। उन्होंने कहा कि बाबा धुनीगिरी जी महाराज का निधन 11 जुलाई 1967 को 51 वर्ष पहले हुआ था। कच्चा घाट मंदिर के  महंत बाबा धुनीगिरी जी महाराज बहुत बडे संत थे। जिनका क्षेत्र के लोग बहुत मान सम्मान करते थे। कच्चा घाट मंदिर रादौर क्षेत्र का सबसे पुराना मंदिर है। जहां आजादी से पहले लोग भारी संख्या में दूर दूर से पूजा अर्चना करने आते थे। मंदिर का कुछ वर्षो पहले बाबा धुनीगिरी जी महाराज की प्रेरणा से जीर्णोद्वार करवाया गया है। जिसमें सभी वर्गों के लोगों ने तनमनधन से सहयोग किया। इस अवसर पर अजयसिंह चौहान, सुशील शर्मा, राजेन्द्र भारद्वाज, सूनील वर्मा, धर्मेन्द्र सैनी, राजेन्द्र शर्मा, रुचि, जसविन्द्र सैनी आदि उपस्थित थे।
Previous articleहवन-यज्ञ के साथ नैशनल कॉलेज रादौर के नए सत्र का शुभारंभ
Next articleआशा वर्करों ने की करनाल पडाव पर चर्चा