महिपाल की अध्यक्षता में यूनियन कार्यालय मीटिंग में सर्व कर्मचारी ने सरकार की वादा व तानाशाही पर जताया रोष

यमुनानगर। सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा जिला यमुनानगर कार्यकारिणी की मीटिंग जिला प्रधान महिपाल सोडे की अध्यक्षता में यूनियन कार्यालय में हुई मीटिंग में 8 व 9 जनवरी की दो दिवसीय हड़ताल की सफलता में आंकड़ों पर चर्चा करते हुए जिला सचिव राजपाल सांगवान ने हड़ताल पर जाने वाले कर्मचारी साथियों का क्रांतिकारी धन्यवाद करते हुए बताया कि पूरे देश में 20 करोड लोग हड़ताल पर रहे। कर्मचारियों में सरकार की वादा खिलाफी व तानाशाही के खिलाफ रोष व्याप्त है। हरियाणा में कुल मजदूर संगठनों के 10 लाख कर्मचारी हड़ताल पर रहे। सर्व कर्मचारी संघ जिला यमुनानगर रोडवेज के  कर्मचारियों से बातचीत करने की बजाय निलंबित करने की कार्यवाही की कड़े शब्दों में निंदा करता है व मांग करता है, कि सरकार सभी कर्मचारियों को तुरंत बहाल कर 720 बसों का फैसला वापिस ले। बिजली के नेता जोत सिंह ने कहा कि कुछ विभागों के अधिकारी बेवजह कर्मचारियों को तंग कर रहे हैं । सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा इन अधिकारियों को चेतावनी देते हुए मांग करता है कि उत्पीड़न बंद करें।  निगम के नेता राजकुमार ससौली ने कहा कि अधिकारी फायर ब्रिगेड के  कर्मचारियों को बेवजह तंग करना बंद करें नहीं तो यूनियन को मजबूरन कड़े प्रोग्राम देने पड़ेंगे  जिसकी जिम्मेदारी अधिकारी की होगी। प्रांतीय नेता महिपाल चमरोड़ी ने बताया कि हरियाणा सरकार कर्मचारी आंदोलन को दबाना चाहती हैं जिसे किसी भी हालत में हरियाणा का कर्मचारी बर्दाश्त नहीं करेगा। कच्चे कर्मचारियों को पक्का किया जाए अध्यादेश लाकर पिछली पॉलिसी रद्द होने से प्रभावित कर्मचारियों को पक्का किया जाए समान काम समान वेतन लागू किया जाए पुरानी पेंशन नीति बाहर की जाए एनपीएस वापस ली जाए रोडवेज का निजी करण बंद किया जाए सभी सार्वजनिक विभागों का विस्तार किया जाए पक्की भर्ती की जाए सभी मांगों को पूरा किया जाए मौके पर गुलशन कुमार,राम कुमार कंबोज,रोशन लाल कोठारी, दिनेश तंवर, संदीप चानना, राकेश धनकड़,प्रवेश परोचा, मुकेश, प्रवीन, त्यागी, सुनील कुमार, गुरनाम सिंह, जगपाल सिंह ,सोमनाथ, विनोद त्यागी व अन्य सभी विभागीय नेता मौजूद रहे।
Previous articleसीनिया सिटीजन सोशल वैफेयर एसोसिएशन में बुजुर्गों ने मनाया लोहड़ी व मकर सक्रांति का पर्व
Next articleवैल्फेयर एसोसिएशन एवं रोटरी क्‍ल्ब ने मनाया सेना दिवस