सफलता के लिए अवसर के महत्व को समझे विद्यार्थी

यमुनानगर। महाराजा अग्रसैन कॉलेज के महिला प्रकोष्ठ के तत्वावधान में मैगा फन एण्ड फैशन फेस्ट का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला आयुक्त यमुनानगर श्री गिरीश अरोड़ा के द्वारा दीप प्रज्ज्वलन करके किया गया। कॉलेज प्राचार्य डॉ. पी.के.बाजपेयी जी के द्वारा मुख्य अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ देकर किया गया। इस अवसर पर त्योहारों के अवसर को ध्यान में रखते हुए विद्यार्थियों में रचनात्मकता, उत्पादकता और नवीनता को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न विधाओं में 15 प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें दीया सज्जा, थाली सज्जा, फलावर अरेजमेन्ट, गिफट रेपिंग, रंगोली, साड़ी ड्रेपिंग स्टाइलस, फेस मेक्प, हेयर स्टाइल, फूड विथाउट फायर आदि प्रतियोगिताओं में सैकड़ो विद्यार्थियों ने बड़े ही हर्षोउल्लास के साथ भाग लिया तथा अपनी रचनात्मकता एवं उर्जा का परिचय दिया।
मुख्य अतिथि श्री गिरीश अरोड़ा तथा गेस्ट ऑफ ऑनर डॉ. अन्जू बाजपेयी ने विद्यार्थियों द्वारा बनाई गई कृतियों का अवलोकन कर विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। मुख्य अतिथि के द्वारा कॉलेज विद्यार्थी जगदीप, बी.ए. प्रथम के द्वारा महाराजा अग्रसैन जी की पेन्टिग का अनावरण किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि ने जीवन के विभिन्न उदाहरणों द्वारा विद्यार्थियों को अवसर के महत्व से अवगत कराया तथा उनकी क्षमता को उत्पादक और रचनात्मक कार्यो में लगाने के लिए प्रेरित किया।
डॉ. अन्जू बाजपेयी जी ने बदलते समाज में पुरूष और स्त्री सहभागिता और समन्वय की आवश्यकता पर बल दिया और इस बात कि सराहना की कि कार्यक्रम में लड़कियों और  लड़कों दोनों की सहभागिता युवा वर्ग के जज्बें को झलकाती है।
डॉ. पी.के.बाजपेयी जी ने अपने प्रेरक उद्बोधन में मुख्य अतिथियों का धन्यवाद किया और समाज के विकास के लिए ‘मै नही हम’ के महत्व के प्रकाश डाला। कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण केन्द्र फैशन शो रहा। कार्यक्रम का आयोजन महिला प्रकोष्ठ की प्रभारी डॉ. करूणा की देखरेख में हुआ। मैडम पूनम गर्ग के द्वारा  मुख्य अतिथियों के लिए धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया। डॉ. करूणा ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी प्राध्यापकों, विद्यार्थियों एवं कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में मैडम सीमा जैन, प्रौ. गौरव बरेजा, प्रौ. अनुज, डॉ. सीमा गुप्ता, डॉ. अनिता, डॉ. राखी, प्रौ. पवन कुमार त्रिपाठी, प्रौ. संजीव कुमार, प्रौ. हेमराज, मैड़म काजल आदि ने  सराहनीय भुमिका अदा की रही।
Previous article5 लाख की राशि से हुआ जम्मू कॉलोनी स्थित गढ़वाल भवन के प्रथम तल का निर्माण
Next articleराज्य स्तरीय आईटी फेस्ट में डीएवी ने मारी बाजी