यमुनानगर। महाराजा अग्रसैन स्नातकोत्तर महाविद्यालय, जगाधरी में कॉलेज प्राचार्य डॉ. पी.के.बाजपेयी के नेतृत्व में स्टॉफ व विद्यार्थियों के संयुक्त प्रयास से महाराजा अग्रसैन जयन्ती को धूमधाम से मनाया गया। डॉ. पी.के.बाजपेयी ने विद्यार्थियों के समक्ष महाराजा अग्रसैन जी की कार्यशैली एवं सिद्धान्तों पर प्रकाश डाला। प्राचार्य जी ने बताया कि इस देश में सच्चे समाजवादी यदि कोई हुए तो एम मात्र ‘अग्रसैन जी’ हुए। उन्होंने समाज में आपसी भाईचारे को बढ़ावा देते हुए सभी को रोजी-रोटी के साधन, व्यवसाय मुहैया करवाने हेतु एक रूपया एक ईंट प्रदान कर सच्चे समाजवाद की नींव रखी।
इस अवसर पर कॉलेज प्राचार्य प्रबन्ध समिति के प्रधान श्री प्रवीण गोयल जी, महासचिव सुशील गुप्ता जी, डॉ. अश्वनी जी आदि ने कॉलेज प्रशासन, स्टॉफ एवं विद्यार्थियों को शुभकामनाएॅ दी। कॉलेज परिसर में स्थित ‘महाराजा अग्रसैन जी’ के मन्दिर में सभी विद्यार्थियों, स्टॉफ, कर्मचारियों ने महाराजा अग्रसैन जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनकी पूजा की गई। स्टॉफ एवं विद्यार्थियों ने प्रति वर्ष अग्रसैन जयन्ती मनाने का संकल्प लिया व कॉलेज की प्रगति में उत्साह के साथ भाग लेने का आह्वान किया। छात्राओं द्वारा अग्रसैन जी की आरती-वन्दना कर उनको माल्यार्पण किया।