यमुनानगर। महाराजा अग्रसैन महाविद्यालय, जगाधरी में गांधी जयन्ती बड़ी धुमधाम से मनायी गई। कार्यक्रम की शुरूआत कॉलेज प्राचार्य डॉ.पी.के.बाजपेयी द्वारा की गई। डॉ. बाजपेयी द्वारा स्वयंसेवी छात्रों को महात्मा गांधी जी की जीवनी तथा उनके द्वारा किये गए महान कार्यो के विषय में विस्तार से बताया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ.विजय चावला ने स्वयंसेवी छात्रों को पूरे महाविद्यालय का ताज बताते हुए कहा कि आप स्वयंसेवक महाविद्यालय के कुछ विशेष छात्र हो आपने न केवल खुद ही समाज सेवा करनी है। अपितु अन्य विद्यार्थियों को समाज सेवा करने के लिए प्रेरित करना है।
इस महान दिवस पर प्रौ. पवन कुमार त्रिपाठी ने विद्यार्थियों को राष्ट्रीय एकता विषय पर बड़े विस्तार से बताया उन्होने स्वयंसेवी छात्रों को आपस में मिलजुलकर रहने का संदेश दिया तथा समाज के साथ भाईचारा बढ़ाने की प्रेरणा दी।
इस अवसर पर एक दिवसीय स्वच्छता कैम्प का आयोजन किया गया। इस कैम्प में विद्यार्थियों ने कॉलेज प्रांगण तथा आस-पास की सफाई की एवं स्वच्छता की शपथ ली। इस अवसर पर प्रौ. बहादुर सिंह (पुर्व कार्यक्रम अधिकारी), प्रौ. रणदीप, मैड़म चेतना,मैड़म मनीषा तथा मैड़म नेहा ने विद्यार्थियों को इस महान दिवस की बधाई देते हुए इस तरह से महान कार्य से जुड़े रहने के लिए प्रेरित किया।