यमुनानगर। महाराजा अग्रसैन महाविद्यालय के स्वयंसेवी छात्रों तथा छात्राओं ने गांव दड़वा माजरी में और आहलुवाला गांव के लोगां तथा बच्चों को स्वच्छता के बारे में बताया। गांव वाले बच्चों के साथ मिलकर स्वयंसेवी छात्रों ने आगंनवाड़ी तथा स्कूल की सफाई की इस महान कार्य में सभी गांव वालों ने बढ़चढ़कर भाग लिया सफाई अभियान का कार्य सम्पन्न करने के बाद कार्यक्रम अधिकारियों डाॅ. विजय चावला तथा डॅा. राखी आंगनवाड़ी वर्कर तथा गावं वालों को स्वच्छता का महत्व बताया डाॅ. चावला ने विद्यार्थियों को बताया ‘पहला सुख निरोगी काया, अर्थात स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ आत्मा निवास करती है। गांव दड़वा माजरी के सरपंच सुखजिन्द्र ने स्वयंसेवी छात्रों या छात्राओं द्वारा किए गए इस कार्य की सराहना करते हुए सरकार द्वारा चलाए गए इस कार्यक्रम की प्रशंसा की।