स्वयंसेवी छात्र छात्राओं ने कॉलेज परिसर में की सफार्इ

यमुनानगर। हरियाली तीज के अवसर पर महाराजा अग्रसैन महाविद्यालय, जगाधरी के खेल परिसर में स्वयंसेवी छात्र तथा छात्राओं ने पर्यावरण संरक्षण हेतु अभियान चलाया। इस दौरान  उन्होंने परिसर में मौजूद  बड़ी-बड़ी  झाड़ियों को काटा तथा उसे एक सुदंर प्रांगण का रूप दिया। आज के दिन  स्वयंसेवी छात्र तथा छात्राओं ने मिलकर एक दिवसीय स्वच्छता  शिविर को बड़ी धूमधाम से मनाया। अध्यक्षता कार्यक्रम अधिकारी  डाॅ. विजय चावला  तथा डाॅ.राखी ने की। इस अवसर पर प्राचार्य डाॅ. पी.के.बाजपेयी भी उपस्थित रहे तथा उन्होंने  स्वयंसेवकों को पर्यावरण  संरक्षण का संकल्प दिलवाया  तथा बताया कि हरियाली तीज हिन्दुओं का महत्वपूर्ण त्योहार है। तथा ऐसे  अवसर पर स्वयंसेवकों का काॅलेज परिसर की स्वच्छता में योगदान बहुत ही सराहनीय कार्य है। पूर्व एन.एस.एस. अधिकारी डाॅ. बहादुर सिंह ने भी  खेल परिसर का दौरा किया तथा स्वयंसेवकों को उत्साहित करके उनका मनोबल बढ़ाया।

जिले के कोने-कोने की खबरों के लिए क्लिक करें : www.yamunanagarhulchul.com

Previous articleमन को संयमित करती है ब्रह्मज्ञान की साधना …..
Next articleदेश का युवा अपनी वैदिक संस्कृति से जुड़े व जोडने का प्रयास करे : वशिष्ठ