महाराजा अग्रसैन महाविद्यालय में हुई पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता

यमुनानगर। महाराजा अग्रसैन महाविद्यालय, जगाधरी में  अन्तराष्ट्रीय यूथ दिवस का आयोजन किया गया। इस दिवस की शुरूआत  सभी  स्वयंसेवी  छात्रों  ने एन.एस.एस. गीत के साथ की गई।   कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए काॅलेज प्राचार्य  डाॅ पी.के.बाजपेयी  ने विद्यार्थियों  को अन्तराष्ट्रीय यूथ दिवस तथा इसकों मनाने के पीछे लक्ष्य बताया । इस अवसर पर  पोस्टर मेंकिग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका मुख्य उद्देष्य लोगों तथा छात्रों को एड्स के विषय में जानकारी देना तथा उसके बचाव के उपाय बताना था इस कार्यक्रम में 25-30 छात्र-छात्राओं ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया तथा इस महत्वपूर्ण विषय पर बहुत अच्छे  पोस्टर बनाकर अपनी जागरूकता का परिचय दिया।
कार्यक्रम अधिकारियों डाॅ. विजय चावला तथा डाॅ. राखी ने विद्यार्थियों द्वारा किए गए इस कार्यक्रम की सराहना की और भविषय में भी इस प्रकार के प्रेरक आयोजन करवाने का सकंल्प दोहराया।
 प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहेः
प्रथम – कविता, बी.काॅम तृतीय
द्वितीय- महक, बी.काॅम तृतीय
तृतीय- शुभम, बी.ए
सांत्वना पुरस्कार- आर्यमन, बी.काॅम प्रथम
Previous articleकेन्द्रीय आर्य युवक परिषद का वैदिक धर्म सर्वोपरि वैदिक यज्ञ समारोह 12 अगस्त को 
Next articleसरस्वती सीनियर सेकेंडरी स्कूल में दुर्गा शक्ति एक्ट एप्प पर सेमिनार आयोजित