समाज सेवा के बिना मानव जीवन अधूरा : डाॅ  बाजपेयी

यमुनानगर। महाराजा अग्रसैन महाविद्यालय में स्वयंसेवी छात्रों तथा छात्राओं का आॅरियनटेस्न कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें  काॅलेज प्राचार्य डाॅ. पी.के.बाजपेयी मुख्य वक्ता रहें इस कार्यक्रम की शुरूआत एन.एस.एस. गीत को गुनगनातें हुए बड़े जोश के साथ की गई। कार्यक्रम के आरम्भ में डाॅ. राखी ने मुख्य वक्ता  का स्वागत किया। डाॅ. विजय चावला  कार्यक्रम अधिकारी ने विद्यार्थियों को एन.एस.एस. की शुरूआत तथा एन.एस.एस. के उद्दश्यों के बारे मेे विस्तार से बताया
तथा विद्यार्थियों को अनुशासन बद्ध होने का संदेश दिया।
मुख्य वक्ता  डाॅ.पी.के.बाजपेयी ने नये इनरोल हुए स्वयंसेवी  छात्रों का स्वागत  किया तथा उन्हें बताया कि आप कालेज  के कुछ विशेष छात्र है जिनकों पढ़ाई के साथ-साथ समाजसेवा  करने का मौका मिला है, हर विद्यार्थी को समाजसेवा करने का अवसर नही मिल पाता डाॅ. बाजपेयी ने स्वयंसेवी छात्रों तथा छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि काॅलेज के लगभग  1500 विद्यार्थियों को सेवा के लिए प्रेरित  करना है। पूर्व कार्यक्रम अधिकारी डाॅ. बहादुर सिंह ने स्वयंसेवी छात्रों को एन.एस.एस. में होने वाली गतिविधियों के बारे मेे बड़े विस्तार से बताया। डाॅ. सिंह ने बताया कि स्वयंसेवी छात्रों को सेवा के साथ अनुषासनबद भी रहना चाहिए। अंत मे कार्यक्रम अधिकारी डाॅ. विजय चावला तथा डाॅ. राखी ने सभी स्वयंसेवी छात्रों को स्वच्छत की शपथ दिलाई।
Previous articleस्टूडेंट़स को फिल्म दिखवा जीवन में आने वाली समस्याओं  से निपटने के लिए किया प्रेरित
Next articleथैलिसीमिया रोग से ग्रस्त बच्चों के लिए एस. एस. जैन सभा 11 को लगाएगी ब्लड डोनेशन कैंप