LPG पर ₹200 की बड़ी राहत लेकिन यहां अब भी ₹1000 के पार बिक रहा सिलेंडर, फटाफट करें चेक
LPG Gas Cylinder Price: हाल ही में केंद्र सरकार ने घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 200 रुपये की कटौती की है। इस कटौती का फायदा ग्राहकों को मिल भी रहा है लेकिन अब भी बिहार में घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत किसी भी अन्य राज्य की तुलना में अधिक है। बिहार की राजधानी पटना में एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1250 रुपये थी लेकिन कटौती के बाद 1050 रुपये है।
उत्तर प्रदेश में पहले एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1140 रुपये थी जो अब 940 रुपये पर आ गई है। राजस्थान में घरेलू सिलेंडर की कीमत 1106 रुपये से घटकर 906 रुपये पर है। इसी तरह, एलपीजी सिलेंडर की कीमत झारखंड में 1160 रुपये से 960 रुपये, गुजरात में 1110 रुपये से 910 रुपये पर आ गई है। देश की राजधानी दिल्ली में अब 14.2 किलो के घरेलू LPG सिलेंडर 903 रुपये में बिक रहे हैं। पहले इस तरह के सिलेंडर की कीमत 1103 रुपये थी।
₹1125 पर आया था IPO, आज ₹138 पर आ गया भाव, एक्सपर्ट बोले- अब ₹210 के पार जाएगा शेयर, खरीदो होगा मुनाफा
पेट्रोल-डीजल भी महंगा
पेट्रोल-डीजल की कीमतें भी दूसरे राज्यों के मुकाबले बिहार में ज्यादा हैं। पटना में पेट्रोल की कीमत 108 रुपये प्रति लीटर है जबकि डीजल की कीमत 98 रुपये है। वहीं, सीएनजी की कीमत 87 रुपये प्रति किलोग्राम है।
दहाड़ मार रहा रेलवे का यह शेयर, सालभर में 400% उछला भाव, एक्सपर्ट बोले- ₹175 पर जाएगा भाव, खरीद लो
यहां चेक करें रेट
आप घरेलू या कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में बदलाव को खुद से चेक करना चाहते हैं तो https://iocl.com/prices-of-petroleum-products लिंक पर विजिट करें। इंडियन ऑयल की आधिकारिक वेबसाइट पर एलपीजी के दाम में किसी तरह के बदलाव को देख सकते हैं।