यमुनानगर। पुलिस प्रवक्ता चमकौर सिंह ने बताया कि मंगलवार दिनांक 21 अप्रैल 2020 को ट्रैफिक एएसआइ जसविंद्र सिंह, होमगार्ड कोरोना महामारी को रोकने के लिए भारत सरकार द्वारा लगाए गए लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए फव्वारा चौक से यमुनानगर से रेलवे स्टेशन रोड की अोर जा रहे थे। जब वह पेपर मिल गेट पर अशोका डेरी के सामने पहुंचे, तो दो नौजवान लड़के सड़क पर बिना मास्क लगाए घूमते नजर आए। जो घूमने का कारण पूछा, तो वह कोई उचित कारण नहीं बता सके। जिनको काबू किया गया। उनकी पहचान भावुक भाटिया पुत्र हरीश भाटिया निवासी आनंद मार्केट व राजेंद्र नागियाल पुत्र राज नागियाल निवासी आनंद मार्केट के रूप में हुई। जो दोनों युवक बिना मास्क लगाए सड़क पर सरेआम घूम रहे थे। यह जानते हुए भी कि इस समय कोरोना महामारी फैली है। जिससे संक्रमण की चपेट में आने का खतरा है। इन दोनों युवकों के खिलाफ थाना शहर यमुनानगर में आइपीसी की धारा 188, 269, 270 के तहत मुकदमा दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरु कर दी गई है।
इसी प्रकार से शहर यमुनानगर थाना के सब इंस्पेक्टर राजबीर, एएसआइ मोहन लाल व मुख्य सिपाही मनीष कुमार, मुख्य सिपाही तेजवीर, होमगार्ड जवानों के साथ आजादनगर चौक पर गश्त कर रहे थे। तभी गुप्त सूचना मिली कि बाइक संख्या एचआर 02 एएच- 3522 पर तीन नौजवान लड़के बिना मास्क व बिना हेलमेट व दूसरी बाइक संख्या एचआर 02-एआर- 2776 पर दो नौजवाब बिना मास्क लगाए आ रहे हैं। जो गलियों में ललकारे मारते व बाइकों को लापरवाही से चलाते हुए आम जन की जान को जोखिम में डालते हुए सरकार के आदेशों की अवहेलना करते हुए कह रहे थे कि कोरोना हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकता। जिनको नाकाबंदी कर काबू किया गया। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम राहुल पुत्र नत्थु राम निवासी शांति कॉलोनी, अगेश पुत्र मनोज कुमार निवासी आजादनगर, अंकुश पुत्र धर्मेंद्र निवासी पिलखनी सहारनपुर यूपी, मनीष पुत्र धर्मपाल निवासी बाड़ी माजरा, विक्की पुत्र विनोद कुमार निवासी तीर्थनगर बताया। जिनके खिलाफ भी थाना शहर यमुनानगर में आइपीसी की धारा 188, 279, 336, 269, 270 के तहत केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि इस समय लॉकडाउन लगा हुआ है। सरकार ने मास्क अनिवार्य किया हुआ है। इसलिए लोग अपने घरों में रहे और बेवजह बाहर न निकले। लॉकडाउन की उल्लंघना करने वालों पर पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही है। जगह-जगह नाके लगाकर पुलिस चेकिंग कर रही है।