Yamunanagar : काशी विश्वनाथ धाम का हुआ सीधा प्रसारण

MLA Yamunanagar, Yamunanagar Hulchul
  • पीएम नरेंद्र मोदी ने करोड़ों भक्तों की आस्था को मजबूती दी – घनश्यामदास अरोड़ा

  • केदारनाथ विश्वनाथ कॉरिडोर की मांग पूरी, भारत वर्ष को मिली सौगात – राजेश सपरा

Yamunanagar Hulchul : विधायक घनश्यामदास अरोड़ा ने बताया कि उन्होने भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश सपरा व भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर काशी विश्वनाथ धाम का सीधा प्रसारण सनातम धर्म मंदिर यमुनानगर में एलईडी के माध्यम से देख। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करोड़ों नागरिकों की मांग को पूरा किया है।

इस मांग को काफी समय से उठाया जा रहा था। नया कॉरिडोर बनने से काशी विश्वनाथ मैं आने वाले श्रद्धालुओं व पर्यटकों को काफी सुगमता होगी। पीएम मोदी ने यह सब कार्य किए जिससे हर देशवासियों को आज गर्व महसूस हो रहा है,देश में आज राष्ट्रवादी सोच रखने वाली भाजपा सरकार मजबूती से कार्यरत है।

भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश सपरा ने बताया कि काशी विश्वनाथ धाम लोकार्पण कार्यक्रम पूरे जिला यमुनानगर में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा हर मंडल स्तर पर कार्यकताओं ने बड़े ही श्रद्धा भाव से देखा गया,जिला यमुनानगर के 13 मंडलो व लगभग 900 बूथो पर भाजपा कार्यकर्ता द्दारा यह सीधा प्रसारण देखा गया,बाबा विश्वनाथ धाम प्रयोजना देश को समर्पित करके पीएम मोदी ने सांस्कृतिक देवदूत होने का कार्य भी किया है।
चेयरमैन रामनिवास गर्ग ने बताया कि पीएम मोदी हर वह कार्य पूर्ण कर रहे है जिससे भारत देश की छवि ओर ज्यादा उज्जवल व चमकदार हो,काशी नगरी के साथ देश के लोग प्राचीन समय से जुड़े हुए है। चेयरपर्सन रोजीमलिक आंनद ने कहा कि काशी विश्वनाथ धाम कोरीडोर बनने से एक समय में 50000 से ज्यादा तीर्थ यात्री वहां आ सकेंगे व आसानी से बाबा विश्वनाथ व गंगा माँ के दर्शन कर सकेंगे,सभी वरिष्ठ नेताओं व कार्यकर्ताओं ने भगवान भोलेनाथ की मंदिर में पूजा अर्चना की व श्रद्धा से प्रसाद ग्रहण किया।
इस दौरान चेयरपर्सन रोजीमलिक आंनद,चेयरमैन रामनिवास गर्ग,महिला मोर्चा राष्ट्रीय सदस्य संगीता सिंघल,जिला महामंत्री कृष्ण सिंगला, जिला उपाध्यक्ष नितीन कपूर,मंडल अध्यक्ष विभोर पहुजा,महिला मोर्चा जिला महामंत्री मनीषा अग्रवाल आदि साथ रहे।
Previous articleYamunanagar : स्मैक बेचने व खरीदने वालों की दे सूचना, 10 मिनट के भीतर पुलिस पहुंच करेंगी कार्रवाई
Next articleChhachhrauli : सरकार का उद्देश्य गरीब लोंगों की आय को बढ़ाना – पूर्व मंत्री