यमुनानगर। जिले में लॉन टैनिस का स्तर अब और बढ़ेगा। अंतराष्ट्रीय स्तर के टूर्नामेंट करने का अब मिलेगा मौक़ा। यह कहना है यमुनानगर के विधायक घनश्याम अरोड़ा का जो अपने कार्यालय में जगाधरी यमुनानगर टेनिस असोसीएशन (जे॰वाय॰टी॰ए॰) के प्रतिनिधिमंडल को सम्बोधित कर रहे थे। बता दें कि तेजली स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में फ़िलहाल 3 टैनिस कोर्ट बने हुए हैं और कोई भी बड़ी टेनिस स्पर्धा करवाने के लिए कम से कम 5 कोर्ट की आवश्यकता होती है। जब से जे॰वाय॰टी॰ए॰ का गठन हुआ है पिछले कुछ सालों में यमुनानगर में टैनिस के स्तर में काफ़ी बढ़ौतरी हुई है और यह संस्था समय समय पर प्रदेश स्तरीय टैनिस स्पर्धा करवाती रहती है। जानकारी देते हुए जे॰वाय॰टी॰ए॰ के कोषाध्यक्ष सुमीत गुप्ता ने बताया कि पिछले कुछ समय से जे॰वाय॰टी॰ए॰ सरकार से तेजली में दो नए कोर्ट बनवाने की माँग कर रही थी ताकि यमुनानगर में राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तर की टैनिस स्पर्धा का भी आयोजन किया जा सके। उन्होंने कहा कि हाल ही में हरियाणा के मुख्य मंत्री मनोहर लाल ने अपने यमुनानगर दौरे पर तेजली में दो नए टैनिस कोर्ट बनाने की घोषणा की। जे॰वाय॰टी॰ए॰ के प्रधान कपिल गुप्ता ने बताया कि इसका श्रेय यमुनानगर के विधायक घनश्याम अरोड़ा को जाता है जिन्होंने इन दो नए कोर्ट के लिए मुख्यमंत्री कोष से राशि स्वीकृत करवाई और इसी की चलते जे॰वाय॰टी॰ए॰ का प्रतिनिधिमंडल विधायक का धन्यवाद करने उनके कार्यालय आया है। कपिल ने कहा कि अब यमुनानगर में टैनिस का स्तर और बढ़ेगा व नए खिलाड़ियों को खेलने के लिए बेहतर सुविधाएँ मिलेंगी। मौक़े पर संस्था का उप प्रधान विभोर पहुजा, महासचिव ललित टण्डन, आदित्य चावला, आशुतोष टण्डन आदि मौजूद थे।