Yamunanagar Hulchul | Digital Directory of District
Homeधर्म | समाजलालावाला पीर की मजार पर चढाई मीठी रोटी और दूूध
लालावाला पीर की मजार पर चढाई मीठी रोटी और दूूध
लालावाला पीर की मजार पर जाने के लिए चढाई चढते श्रद्वालु
यमुनानगर ( खिजराबाद) । लालावाला पीर पर अपने घर और कारोबार में वृद्वि की मनोकामना लेकर यहां आते हैं और मन्नतें पूरी होने पर मीठी रोटी और दूध आदि चढाते हैं। सैंकडों श्रद्वालु यहां अपनी मन्नतें पूरी होने पर आते हैं और प्रसाद आदि चढाते हैं।