हाईकोर्ट के आदेश पर कुरूक्षेत्र विश्वविधालय ने जारी किए रोल नंबर…..

कुरूक्षेत्र विश्वविधालय से रोल नंबर लेकर परीक्षा भवन के बाहर रोल नंबर दिखाते शिक्षक नेता महेंद्र सिंह कलेर व अन्य शिक्षक
कुरूक्षेत्र विश्वविधालय से रोल नंबर लेकर परीक्षा भवन के बाहर रोल नंबर दिखाते शिक्षक नेता महेंद्र सिंह कलेर व अन्य शिक्षक
बीएड में अतिरिक्त पेपर के लिए याचिकाकर्ताओं को  पेपर के लिए दिए रोल नंबर
यमुनानगर। शिक्षक नेता महेंद्र सिंह कलेर ने जानकारी देते बताया हुए कि हाईकोर्ट के आदेश पर कुरूक्षेत्र विश्वविधालय ने याचिकाकर्ताओं को बीएड में अतिरिक्त पेपर के लिए रोल नंबर  जारी कर दिए है। उन्होने कहा कि
याचिकाकर्ता परीक्षार्थियों की मेहनत रंग लाई है जो हाईकोर्ट के आदेश पर उनको रोल नंबर मिले है।इस आदेश में बीएड में अतिरिक्त पेपर के लिए सिर्फ याचिकाकर्ताओं को ही लाभ मिला है।अन्य सभी के रोल नंबर कुरूक्षेत्र विश्वविधालय द्वारा रोक लिए गए है।बता दें कि यमुनानगर से केस में महेंद्र सिंह कलेर,भूपेश अरोडा,बलजिन्द्र  मलिकपुर,संजय बैंडी आदि शामिल थे।
यह है  मामला 
 कुरूक्षेत्र विश्व विधालय ने अबकी बार हरियाणा के बाहर से बीएड करने वाले ऐसे परीक्षार्थियों को जो कुरूक्षेत्र विश्वविधालय से बीएड में संस्कृत व अन्य विषयो का अतिरिक्त पेपर देना चाह रहे थे उनको नियमावली 2012 का हवाला देकर लिए पेपर लेने से इंकार कर दिया था।जिसके बाद परीक्षार्थी शिक्षक होईकोर्ट की शरण में चले गए थे।उनका कहना था कि जब हरियाणा के बाहर से बीएड करने वालो को बीएड में अतिरिक्त पेपर नहीं करवा सकते थे तो उनसे फार्म और फीस क्यों ली गई। कुरूक्षेत्र विश्वविधालय से सूचना के अधिकार के तहत जब 2017 में सूचना मांगी गई कि क्या हरियाणा के बाहर से बीएड करने वाले अतिरिक्त पेपर सकते है ? तो हां में जवाब दिया गया। साथ ही हरियाणा के बाहर से बीएड करने वालो को लैटर भेजकर  किसी बीएड कालेज में 200/-₹ जमाकर रजिस्ट्रेशन करने के लिए भी कहा गया। इसी आधार पर माननीय हाईकोर्ट ने आदेश जारी करते हुए याचिकाकर्ताओं को तुरन्तप्रभाव से रोल नंबर जारी करने के आदेश जारी किए है।जिससे अब परीक्षार्थी 12 जुलाई को होने वाले परीक्षा में बैठ सकेंगें।
Previous articleअन्तराष्ट्रीय गुरूकुल महासम्मेलन गुरूकुल कांगड़ी विश्वविधालय हरिद्वार में जिला से विद्वान हुए शामिल
Next articleचोर दरवाजे से की गई भर्तियों का होगा डट कर विरोध : हरियाणा राजकीय अध्यापक संघ