#यमुनानगर_हलचल। चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के स्थानीय कृषि विज्ञान केंद्र दामला द्वारा विभिन्न गांवों में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 150वीं जयंती के उपलक्ष में कृषक जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ संयोजक डॉ.एन.के.गोयल ने विभिन्न गांवों में लोगों का आह्वान करते हुए संदेश दिया कि मनुष्य को अपने शरीर की सफाई का, घर व अपने आस-पास साफ सफाई का विशेष ध्यान देना चाहिए। ताकि वह अपनी स्वयं परिवार व समस्त देशवासियों के अच्छे स्वास्थ्य को बढ़ावा देने में सहयोग करें। जिससे सभी का स्वास्थ्य पर पडऩे वाला खर्चा भी बचाया जा सके और उन्होंने किसानों को साथ ही साथ वातावरण को साफ सुथरा रखने की भी सलाह दी और पराली न जलाने की शपथ भी दिलाई। इसके बदले में अन्य विकल्प अपनाने पर विशेष बल दिया गया।
इस अवसर पर कृषि वानिकी विशेषज्ञ डॉ.अनिल कुमार ने वातावरण को स्वस्थ बनाए रखने वाले घटकों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि मिट्टी, पानी, हवा, ध्वनि वे स्वास्थ्य को दूषित होने से बचाना चाहिए। इन्हें सिर्फ मनुष्य ही हानि पहुंचाता है अपनी विभिन्न प्रकार की क्रियाओं के द्वारा। यही घटक हमारे शरीर को अच्छा स्वास्थ्य प्रदान करते हैं साथ ही साथ हमें स्वस्थ भोजन भी तथा फल, फूल व छायादार वृक्ष लगाने को प्रेरित किया और बताया कि वृक्ष ही वातावरण को स्वस्थ रखने वाला प्राकृतिक स्रोत है। इस अवसर पर तकनीकी सहायक डॉ.करण सैनी ने महात्मा गांधी जी की जयंती के उपलक्ष में कृषक जागरूकता में स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत वाले पैगाम को बढ़ावा देने के लिए स्वच्छ वातावर्ण जैविक खेती संतुलित भोजन के बारे में विस्तार से जानकारी दी। महात्मा गांधी जी की जयंती के उपलक्ष में कृषक जागरूकता कार्यक्रम पर डॉ.एन.के. गोयल ने फलदार वृक्षों का रोपण करवाया। लगभग 50 प्रगतिशील किसानों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया तथा इस अवसर पर डॉ.अजीत, डॉ.गोविंद, डॉ.अंकुश कंबोज मौजूद रहे।
#YamunanagarHulchul #Yamunanagar_Hulchul #यमुनानगरहलचल #यमुनानगर_हलचल Visit us at https://www.yamunanagarhulchul.com/ Yamunanagar Hulchul, यमुनानगर हलचल,