किसान जागृति यात्रा ने प्रदेश में किया प्रवेश

यमुनानगर (रादौर)। राष्ट्रीय किसान महासंघ के बैनर तले कश्मीर से कन्याकुमारी तक आयोजित की जा रही किसान जागृति यात्रा के प्रदेश में प्रवेश करने पर बुधवार को गांव दनौदा, जिला जींद में विशाल किसान रैली का आयोजन किया गया। रैली में प्रदेशभर से हजारों की संख्या में किसान भाग लेने पहुंचे। रादौर क्षेत्र से सैकडों की संख्या में किसान  रैली में भाग लेने के लिए रवाना हुए। जिला प्रधान संजू गुंदयाना के नेतृत्व में किसानों का जत्था रैली के लिए रवाना हुआ। रवानगी से पूर्व किसानों ने अपनी एकता के नारे लगाते हुए सरकार से उनकी मांगे पुरी करने की गुहार लगाई। इस अवसर पर संजू गुंदयाना ने कहा कि स्वामी नांथन आयोग की रिपोर्ट को लागू करवाने व किसानों का पुरा कर्ज माफ करवाने को लेकर यात्रा का आयोजन देशभर में किया जा रहा है। यात्रा कन्याकुमारी में समाप्त होगी। किसान जागृति यात्रा बुधवार को हरियाणा में पहुंची है, जहां नैन खाप के चबुतरे पर विशाल किसान रैली का आयोजन किया जा रहा है। जिसके बाद यात्रा राजस्थान में प्रवेश करेगी। उन्होंने बताया कि कश्मीर से कन्याकुमारी तक की यात्रा 18 अगस्त तक चलेगी। इस दौरान भाकियू प्रदेश अध्यक्ष गुरनामसिंह चढूनी यात्रा के  साथ रहकर देश के  किसानों को जागरूक करने का काम करेंगे। इस अवसर पर प्रदेश संयोजक बाबुराम गुंदयाना,संजू गुंदयाना, युवा प्रधान संदीप टोपरा, ब्लॉक प्रधान कर्ण बुबका, विक्र म टोपरा, जरनैल झगुडी, सतीश अलाहर, सुंदर अलाहर,सीटू नंबरदार, करनैलसिंह अमलोहा, संदीप टोपरा, रामसिंह जत्थेदार,निर्मल कलेसरा,क र्मबीर मंसुरपुर, सुरेश भागुमाजरा,होशियारसिंह, धर्मपाल गुंदयाना, जोगिन्द्र गुंदयाना, ईश्वरसिंह बसातिया, कृष्णपाल, मंदीप रोडछप्पर, बीराराम गलौली, प्रेम औरंगाबाद, संदीप सुढल, जगपालसिंह, मोनु धानुुपुरा, अनिल मंडेबर, हरीसिंह बुबका, जोगिन्द्र सिली, रोशन अमलोहा आदि मौजूद थे।  
Previous articleकाम्बोज सभा रादौर ने मनाया शहीद उधम सिंह का शहीदी दिवस
Next articleलाईक पब्लिक स्कूल में मनाया शहीदी दिवस