Yamunanagar : सेवा पंथी डेरा संतपुरा में सजा कीर्तन दरबार

dera santpura yamunanagar hulchul
Yamunanagar Hulchul : Sewa Panthi Dera Santpura, Yamunanagar

51 श्री अखंड पाठ साहिब की हुई अरंभता, कथा वाचकों और रागी जत्थों ने किया संगतों को निहाल

Yamunanagar Hulchul : सेवा पंथी डेरा संतपुरा यमुनानगर में सचखंड वासी ब्रहम ज्ञानी श्रीमान 108 संत पंडित निश्चल सिंह जी महाराज की 43वीं पावन बरसी एवं सचखंड वासी श्रीमान 108 संत तरलोचन सिंह जी महाराज की 31वीं पावन मीठी याद में मनाए जा रहे सालाना गुरमत समागम एवं महान कीर्तन दरबार में शनिवार को भी कार्यक्रम आयोजित किए गए।

बुधवार को शुरू किए गए मौन व्रत की संपूर्णता शनिवार को सुबह हुई। उसके बाद 51 श्री अखंड पाठ साहिब की अरंभता की गई। उसके उपरांत सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे एवं सायं 7 से रात 11 बजे तक कीर्तन दरबार एवं कथा का आयोजन हुआ।

जिसमें पंथ प्रसिद्ध रागी जत्थों ने संगतों को अपनी वाणी से निहाल किया। शनिवार को हुए कीर्तन दरबार में भाई दलीप सिंह फक्कर पटियाला वाले, भाई हिम्मत सिंह फक्कर पटियाला वाले, भाई चरणजीत सिंह जगाधरी वर्कशॉप वाले, भाई हरप्रीत सिंह हजूरी रागी, भाई मनजीत सिंह मनमोहन हजूरी रागी, भाई तेजपाल सिंह हजूरी रागी, भाई मनमोहन सिंह हजूरी रागी ने अपने कीर्तण से संगतों को निहाल किया। पूरे कार्यक्रम के दौरान लंगर अटूत बरताया गया।

Sewa Panthi Dera Santpura Yamunanagar Hulchul
Yamunanagar Hulchul : Sewa Panthi Dera Santpura, Yamunanagar

.

Previous articleYamunanagar : 18 से 23 अगस्त तक सालाना गुरमत समागम सेवा पंथी डेरा संतपुरा में
Next articleYamunanagar : रागी जत्थों और कथा वाचकों की वाणी सुन संगतें हुई निहाल