अपने भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए कोई न कोई कुशलता हासिल करें युवा : DC

YAMUNANAGAR HULCHUL ITI
YAMUNANAGAR HULCHUL ITI
यमुनानगर। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान यमुनानगर में विश्व युवा कौशल दिवस का आयोजन किया गया। इसमें मुख्यातिथि के रूप में उपायुक्त गिरीश अरोड़ा ने शिरकत की। इससे पूर्व संस्थान के स्टाफ व छात्र छात्राओं द्वारा विश्व युवा कौशल दिवस के रूप में रैली निकाली गई जिसे हरियाणा चैंबर ऑफ कार्मस एण्ड इन्डस्ट्री के अध्यक्ष राज चावला ने झण्डी दिखाकर रवाना किया।
विश्व युवा कौशल दिवस समारोह के अवसर पर रंगौली/ पेटिंग प्रतियोगिता तथा संस्थान के छात्र/छात्राओं द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी तथा संस्थान में चल रहे व्यवसायिक कोर्सों की प्रदर्शनी का अवलोकन उपायुक्त गिरीश अरोड़ा ने किया तथा समारोह में उपस्थित सभी लोगों ने विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर युवाओं को कौशलता की शपथ दिलाई गई। उपायुक्त गिरीश अरोडा ने इस अवसर पर कहा कि आज के नौजवान को बिना किसी संकोच व विश्वास से सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं और अनुकूल वातावरण का भरपूर लाभ उठाते हुए अपने भविष्य को उज्जवल बनाने हेतू कोई न कोई कुशलता हासिल करनी चाहिए और राष्ट्र के निर्माण/ विकास मेंं पूर्णतया: योगदान देना चाहिए।
समारोह में आईटीआई यमुनानगर के छात्राओं द्वारा स्किट की प्रस्तुति दी गई व ईज्जक यमुनानगर के प्रबंधक डीएम मिश्रा ने अपने विचार रखते हुए कहा कि विद्यार्थियों को अच्छे ढंग से प्रशिक्षण लेना चाहिए। हरियाणा चैंबर ऑफ कार्मस के प्रधान राज चावला ने सरकार की नीतियों के बारे मे विस्तार से बताया।
yamunanagar hulchul iti dc yamunanagarआईटीआई यमुनानगर के प्रधानाचार्य धर्मपाल लूथरा ने मुख्यातिथि गिरीश अरोड़ा व अन्य गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया तथा संस्थान की अनेकों गतिविधियों व उपलब्धियों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि दिसम्बर 2017 के बाद 700 से भी अधिक छात्र-छात्राओं को सरकारी विभागों में शिक्षुक लगाया जा चुका है और निजी संस्थानों में भी असंख्य शिक्षुक लगाने के प्रयास जारी है। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा इसी उद्देश्य से स्किल डैवलपैंट की स्थापना की गई है। उन्होंने कहा कि विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय दुधला(पलवल)में स्थापित की गई है, जहां उद्योंगों की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए नए कोर्स डिजाईन किए जा रहे हैं और इस कार्य में उद्योंगो को भी भागीदार बनाया गया है।
इस अवसर पर चन्द्रपुर वर्कस के मैनेजर ललित मेहता, राजकीय आईटीआई सढौरा के प्रिंसीपल अश्वनी कुमार, प्लाईवुड एसोसिएशन के प्रधान जेके बिहानी, जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी राजेन्द्र गुप्ता, जिला सूचना एवं जन सम्पर्क अधिकारी स्वर्ण सिंह जंजोटर सहित विभिन्न उद्योगों के प्रबंधक एवं संचालक तथा अन्य विभागों के अधिकारी और आईटीआई के विद्यार्थी उपस्थित थे।
जिले के कोने-कोने की खबरों के लिए क्लिक करें : www.yamunanagarhulchul.com
Previous articleपुरानी पैंशन बहाली को घोषणा में शामिल करे इनेलो : PBSS
Next articleपूर्व ब्लॉक समिति मेंबर व भाजपा नेता महिपाल आर्य रानीपुर साथियों सहित कांग्रेस मेंं हुए शामिल