यमुनानगर। स्वच्छ भारत मिशन के तहत शनिवार को गुमथला, संधाली, बंसतपुरा, टोपराकलां में डीपीएम स्वच्छ भारत मिशन द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसके तहत जिला सलाहकार बलिन्द्र कटारिया ने गांव की फिरनी, खेतों में निगरानी कमेटी द्वारा निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर बलिन्द्र कटारिया ने ग्रामीणों कहा कि खुले में शौच न जाए। खुले में शौच जाने वालों को जागरूक कर उन्हें निगरानी कमेटी द्वारा कडी चेतावनी दी गई कि भविष्य में खुले में शौच न जाए। उन्होंने ग्रामीणों को बताया कि अपने आसपास के क्षेत्र में गंदगी न फैलाए। स्वच्छता सब बिमारियों की दवाई है। जिसको जीवन में अपनाना हर व्यक्ति का कर्तव्य बनता है। आज स्वच्छता संदेश को हर व्यक्ति तक पहुंचाना जरूरी है। खुले में शौच जाना एक सामाजिक बुराई है। जिसको समय के साथ साथ खुले में शौच जाने की कु प्रथा को त्यागना होगा। वहीं बाबुराम व दीप मौहम्म्मद ने निगरानी कमेटी से का कि गांव में मुनादी करके लोगों को संचेत किया जाए। अगर कोई व्यक्ति जानबुझकर खुले में शौच करेगा तो ऐसे लोगों जुर्माना वसुल किया जाएगा। इस अवसर पर प्रदीप सैनी कांजनू ने कहा कि जो लोग खुले में शौच जाते है वह अपने आप को बीमार होते है साथ में अन्य लोगों को भी बीमार करते है। इस अवसर पर कृष्ण मेहता, श्यामसुंदर, पवन, मनजीत कोर, मुकेश, चरणसिंह, धर्मपाल, सुरेन्द्र, ममतेश आदि उपस्थित थी।