कपाल मोचन – श्री आदि बद्री मेला 8 नवम्बर से 12 नवम्बर, 2019 तक

कपाल मोचन - श्री आदि बद्री मेला - 8 नवम्बर से 12 नवम्बर, 2019 तक
कपाल मोचन – श्री आदि बद्री मेला
8 नवम्बर से 12 नवम्बर, 2019 तक

हरियाणा के प्राचीन सिन्धुवन क्षेत्र में स्थित इस पवित्र स्थल पर कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर एक राज्य स्तरीय मेले का आयोजन किया जाता है, जिसमें उत्तर भारत के अनेक राज्यों जैसे हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली, केन्द्र शासित प्रदेश चण्डीगढ़ इत्यादि से लाखों की संख्या में भिन्न-भिन्न धर्मो के श्रद्घालु भाग लेते है और अपनी मनोकामनाएं पूरी करने के लिए इस पवित्र स्थल पर स्नान करके तीनों लोकों के पापों से मुक्ति प्राप्त करते हैं। इस वर्ष तीर्थ राज कपाल मोचन में श्री कपाल मोचन-श्री आदि बद्री मेले का आयोजन 8 नवम्बर से 12 नवम्बर 2019 तक किया जा रहा है। श्री कपाल मोचन, श्री बद्री नारायण, श्री माता मंत्रा देवी व श्री केदार नाथ मन्दिर धार्मिक एवं पूजा स्थल बोर्ड की देख-रेख में मेले के सफल आयोजन के लिए किए जा रहे व्यापक प्रबंधों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
Mela Kapal Mochan
Adi Badri, Kapalmochan Kapal Mochan Teerath, Bilaspur, Yamunanagar #HappyGuruparv #KapalMochan
#TeerathKapalMochan #KapalMochanTeerath

Previous articleशिरोमणि नवाब सरदार जस्सासिंह आहलुवालिया की 301वीं जंयती के अवसर पर ठंडे मीठे पानी की लगाई छबील
Next articleकपाल मोचन में 8 नवम्बर से मेला