यमुनानगर. हरियाणा मंत्रिमंडल विस्तार में जगाधरी से विधायक कंवरपाल ने कैबिनेट मंत्री के तौर पर शिक्षा विभाग, वन विभाग, पर्यटन, अतिथि विभाग व संसदीय कार्य मंत्री का कार्यभार संभालने के बाद सर्वप्रथम अपने जगाधरी हल्के में पहुंचे।
जगाधरी के रेस्ट हाउस में हरियाणा सरकार में पांच विभागों के कैबिनेट मंत्री कंवरपाल के सम्मान में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में केन्द्रीय जल शक्ति राज्यमंत्री रतन लाल कटारिया, यमुनानगर विधायक घनश्याम दास, पूर्व विधायक श्याम सिंह राणा, भाजपा जिलाध्यक्ष महेंद्र खदरी,जगाधरी अध्यक्ष संजीव गर्ग, उपाध्यक्ष ओम प्रकाश अरोड़ा, मुकेश दमोपुरा, रामपाल नम्बरदार, अशोक मेंहदीरत्ता, उपायुक्त मुकुल कुमार, पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह, बिलासपुर के एसडीएम गिरीश कुमार, जगाधरी की एसडीएम पूजा चावरियां ने स्वागत किया। रैस्ट हाउस पहुंचने पर पुलिस की टुकडी ने कैबिनेट मंत्री कंवरपाल को गार्ड ऑफ ऑनर देकर स्वागत किया।
कार्यक्रम में पहुंचें हजारों लोगों ने बुके व फूल मालाएं पहना कर मंत्री कंवरपाल का स्वागत किया। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री कंवरपाल ने अपनी जीत का श्रेय भाजपा कार्यकर्ताओं को देते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं की मेहनत का नतीजा है कि वह तीसरी बार विधायक बनकर विधानसभा में पहुंचे। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने उन पर विश्वास दिखाते हुए उन्हें पांच महत्वपूर्ण विभागों का कैबिनेट मंत्री बनाया गया। इस जिम्मेदारी को वह पूरी कर्तव्य निष्ठा व ईमानदारी के साथ निभाएंगे।
कैबिनेट मंत्री कंवर पाल ने कहा कि मेरी जनता ही मेरा परिवार है, मैं अकेला कंवरपाल नहीं हूं मेरे सभी कार्यकर्ता कंवरपाल है और मैं अपने हलके की जनता का दिल की गहराइयों से
धन्यवाद करता हूं। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग में जो भी सुधार के कार्यों की जरूरत होगी वह कार्य करवाए जाएंगे और सरकारी विद्यालयों में अध्यापकों की कमी को दूर किया जाएगा। शौचालय का निर्माण करवाया जाएगा। गोचरांद की जमीन पर कानून में बदलाव करके पौधारोपण करके वन क्षेत्र को बढ़ाया जाएगा। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए जरूरी कदम उठाए जायेंगे। कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ताओं ने भारत माता की जय और कंवरपाल जिंदाबाद के नारों से आकाश को गुंजा दिया। इस मौके पर धूमन सिंह लाडी, ओमप्रकाश अरोड़ा, अध्यक्ष कैलाश चंद शर्मा, रमेश चाहडो,रामनिवास गर्ग, बलविंदर मुजाफत, पूर्व चेयरमैन रामेश्वर चौहान, ओमपाल, चेयरमैन वीरेंद्र चौधरी गुलाबगढ़, पार्षद प्रीति जौहर, राम आसरा, संजय राणा, शिवकुमार बहादुरपुर व अशोक गुर्जर बहादुरपुर, निश्चल चौधरी, मुदित बंसल, सुनीता शर्मा,मोहित गर्ग, गौरव गोयल, मुकेश दमोपुरा, बंसी लाल सैनी, महामंत्री विजय सिंगला, शिव कुमार लेदी, सुशील मित्तल खदरी, अजैब सिंह, विपुल गर्ग, सीताराम मित्तल, पलक अग्रवाल, हरमिन्दर सेठी, राजेश कोट, कुलदीप राणा, कमल कोचर, कंवर सिंह देवधर, प्रीतम देवधर, कौशल्या जांगड़ा, राजेश कटारिया, राम जतन, काला राम, राजकुमार तुगलपुर, डी.एस.पी. सुभाष, कार्यवाहक सिविल सर्जन डा. विजय दहिया व भाजपा मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग सहित अन्य भाजपा नेता, कार्यकर्ता व अधिकारी उपस्थित थे।