कांजनू में विधायक ने सुनी लोगों की समस्याएं

- गांव कांजनू में विधायक श्यामसिंह राणा का स्वागत करते सरपंच पवन कुमार व अन्य। 
- गांव कांजनू में विधायक श्यामसिंह राणा का स्वागत करते सरपंच पवन कुमार व अन्य। 

यमुनानगर (रादौर)। विधायक श्यामसिंह राणा ने शुक्रवार को गांव कांजनू का दौरा कर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना । सरपंच कांनजू पवन कुमार की देखरेख में आयोजित हुए कार्यक्र म मे विधायक श्यामसिंह राणा ने गांव में पौधारोपण किया। विधायक ने ग्रामीणों से अधिक से अधिक पौधारोपण कर गांव को हराभरा रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि पौधारोपण समय की मांग है। हमें बिगडते वातावरण क ो बचाने के लिए पौधारोपण करना चाहिए। पेड पौधों की कमी के कारण वातावरण दूषित हो रहा है। इसी कारण बरसात कम हो रही है। नदियां सुख रही है, ग्लेशियर पिघल रहे है। उन्हें खाली पडी भुमि पर पौधारोपण करके पृथ्वी को हराभरा रखने में अपना सहयोग करना चाहिए। सरकार प्रदेश को हराभरा रखने के लिए कडे प्रयास कर रही है।
जिले के कोने-कोने की खबरों के लिए क्लिक करें : www.yamunanagarhulchul.com

Previous articleहवन यज्ञ व मन्त्रोचारण के साथ हुआ एमएलएन कॉलेज के नए सत्र का शुभारंभ
Next articleहरियाणा जोडो अभियान के तहत कांसेपुर में हुई आप की सभा