कल्पना चावला पार्क में महिलाओं ने लगाए पौधे, निर्मल चौहान की पहल पर शुरू हुई मुहिम

yamunanagar hulchul cv ramna club baweja g

यमुनानगर। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कैंप व पूर्व पार्षद निर्मल चौहान ने सयुंक्त रूप से पौधागिरि अभियान के अंतर्गत कैंप क्षेत्र के बेटियों को समर्पित कल्पना चावला पार्क में आज नीम, बेहड़ा, अर्जुन, जमोया, सिरस, इमली के पौधों का रोपण किया। इस आशय की जानकारी देते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य परमजीत गर्ग ने बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी आनन्द चौधरी ने उनके विद्यालय को यह विशेष जिम्मा सौपा है जिसके अंतर्गत विद्यालय के जामुन ईको क्लब के सदस्य, एनएसएस स्वयंसेवी, सीवी रमन विज्ञान क्लब के सदस्य, एनसीसी कैडेट्स, स्काउट-गर्ल गाइड व अध्यापक अपनी सामाजिक जि मेदारी का निर्वहन करते हुए सामुदायिक स्थलों पर पौधारोपण करके स्कूल के नजदीकी क्षेत्र को हराभरा बनाने में अपना योगदान करेंगे।
इस पौधगिरी कार्यक्रम में स्थानीय निवासियों को भी शामिल किया गया। इस क्षेत्र की सबसे बुजुर्ग महिला शीलावंती व सीता देवी सहित दीक्षा, ज्योति, चंदा, ऊषा देवी, संजना, सीमा ने भी पौधा लागया व उनके पालन की जि मेवारी ली।
प्रधानाचार्य श्री परमजीत गर्ग सहित विद्यालय के विज्ञान अध्यापक दर्शन लाल, हिंदी प्राध्यापक अरुण कुमार, प्राध्यापक ज्ञानचंद, आलोक कुमार, मनदीप सिंह, आशीष रोहिला सहित विद्यार्थियों, स्वं सहायता समूह की सदस्यों ने भी पौधे लगाये व उनके पालन पोषण की जिमेदारी भी ली।
पूर्व पार्षद निर्मल चौहान ने बताया कि बेटियों को समर्पित इन दो पार्कों का तन मन धन से विकास किया जाएगा व एक मिसाल कायम की जाएगी। चौहान ने बताया कि स्थानीय निवासी भी अपने बेटे बेटियों के जन्मदिन पर एक एक पौधा वहां पर लगा रहे है इसलिए वो दिन दूर नही जब ज मू कालोनी व कै प के पार्क शहर के अन्य पार्कों की तरह हरियाली से लहलहा उठेंगे।

Previous articleभाजपा में शामिल हुए लोग, स्पीकर ने दिया समस्याओं का जल्द समाधान होने का भरोसा
Next articleगुरु नानक खालसा कॉलेज की छात्रा ने कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी कुरुक्षेत्र की मेरिट सूची में पाया प्रथम स्थान