असाध्य रोगों से मुक्ति दिला रहा ऐतिहासिक श्री कालेश्वर महादेव मंदिर (कलेसर) का शिव अमृत

यमुनानगर (कलेसर)। हरियाणा के यमुनानगर जिले में यमुना के पावन तट पर स्थित देश के ऐतिहासिक एवं प्राचीन श्री कालेश्वर महादेव मठ में प्रतिदिन देश के कोने-कोने से लोग पहुंच रहे हैं। यह मंदिर असाध्य रोगों से ग्रस्त लोगों को उनकी बीमारियों से मुक्ति दिला रहा है। दरअसल मंदिर में मिलने वाला शिव अमृत वाकई असाध्य रोगों से ग्रस्त लोगों के लिए अमृत बना हुआ है। यह शिव अमृत जड़ी बूटियों से तैयार किया जाता है, लोग पिछले 40 सालों से लोग यहां शिव अमृत लेने के लिए आ रहे हैं। मंदिर के स्वामी शांतानंद जी महाराज का दावा है की शिव अमृत से शूगर, ब्लड प्रेशर, किडनी, कोलेस्ट्रोल, लंग्स, थाईरिड्स, सरवायिकल्स के अलावा कैंसर जैसे असाध्य रोग के हजारों मरीज भी पूर्णतया स्वस्थ हुए हैं। शिव अमृत लेने के लिए आने वाले लोग भी महंत के दावे पर सच्चाई की मोहर लगा रहे हैं। इस शिव अमृत के बदले नाममात्र पैसे लिए जाते हैं।

Previous articleरोज़गार कार्यालय युवाओं को दे रहा अख़बार बेचने का काम, सक्षम युवाओं ने विरोध सवरूप किया प्रदर्शन
Next articleस्पीकर कंवरपाल ने पटरी मौहल्ला जगाधरी में बांटे डस्टबीन

2 COMMENTS