यमुनानगर (जगाधरी)। हिन्दू गर्ल्ज कॉलेज की छात्राओं ने केन्द्र द्वारा संचालित स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप के तहत कैल गाँव में गलियों और सड़कों की सफाई की। गाँव के लोगों को साफ- सफाई के महत्व से अवगत करवाया।
ग्रामीणों को पॉलीथीन और प्लास्टिक से होने वाले नुकसान और कूड़ा कर्कट के लिए कूड़दान के प्रयोग से संबंधित विषयों पर गाँव में घरो में जाकर लोगो को जानकारी दी। गाँव से प्राप्त सर्वेक्षण के अनुसार सभी घरों में शैचालय बने हुए थे। वे कूड़ा कूड़ेदान में फेंकते थे और गोबर का उपयोग उपले बनाने व खाद बनाने और खेतों में कर रहे है। कूडे से संबंधित जानकारी लोगों को दी जिससे जैविक खाद बनाई जा सके। कूड़े के लिए कैल गाँव के पास मशीन है जो कूड़े को रिसाईकल करती है।
गाँव का सारा कूड़ा वहीं पर गाड़ी द्वारा ले जाया जाता है। गाँव के सरपंच विक्रम जी ने पूरा सहयोग किया और गाँव के लोगों को खुले में शैच और पॉलीथीन के उपयोग को रोकने के लिए सचेत किया। नौडल ऑफिसर रितु और निधि ने भी छात्राओं के साथ ऑगनवाडी और स्कूल में जाकर बच्चो के हाथे की सपफाई संबंधित नियमों की जानकारी दी और उनके हाथ साफ करवाये। कॉलेज की प्रधनाचार्या डॉ उज्ज्वल शर्मा ने कहा कि स्वच्छ जीवन के लिए स्वच्छ वातावरण का होना जरूरी है। उन्होने इस मिशन में कार्ययत छात्राओं को इसे सपफल बनाने के प्रोत्साहित किया।
.