राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जठलाना में हुई खेल प्रतियोगिताएं

यमुनानगर। खेल भी हमारे जीवन का अभिन्न अंग है। खेलों से कसरत तो होती ही है; साथ ही खेल भावना, समूह भावना, अनुशासन आदि बहुमुखी गुणों का विकास होता है। ये शब्द चार दिवसीय खंडस्तरीय खेल प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जठलाना के प्रांगण में प्रिंसिपल नरेंद्र ढींगरा ने कहे। उन्होंने कहा कि खेलों को भी यदि ढाल बना लिया जाए तो इस क्षेत्र में भी विद्यार्थी उच्च मुकाम हासिल कर सकते हैं।
इसके बाद प्रधानाचार्य ढींगरा ने स्टाफ समेत तमाम विद्यार्थी खिलाड़ियों को सच्ची निष्ठा से खेल भावना का परिचय देने के लिए शपथ दिलवाई। प्रतियोगिता के संयुक्त इंचार्ज विजय कुमार व नरेश लाकड़ा ने बताया कि चार दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिताओं में पहले 2 दिन लड़कों की अंडर- 14, 17 व 19 आयु वर्ग की खो-खो, कबड्डी, वालीबॉल प्रतियोगिताओं का और अंतिम दो दिन लड़कियों की गेम्स का आयोजन करवाया जाएगा। साथ ही एथलेटिक्स मुकाबलों का आयोजन भी करवाया जाएगा। जिसमें दौड़, लांग जंप, हाई जंप आदि खेल होंगे। प्रिंसिपल ने हरी झंडी देकर अंडर-17 कबड्डी के उद्घाटन मैच की शुरुआत की जोकि हरि ओम शिव ओम पब्लिक स्कूल व जठलाना स्कूल के बीच हुआ। इस मौके पर दूसरे विद्यालयों से आए तमाम डीपीई, पीटीआई व स्कूल स्टाफ आदि मौजूद था।
Previous articleस्वच्छ भारत अभियान समर इंटर्नशिप कैंप में 100 घंटे किया काम
Next articleअन्तर्राष्ट्रीय मानवता ओलम्पियाड परीक्षा व व्याख्यान से सीखा नैतिकता का पाठ