यमुनानगर रादौर। जनता स्कूल अलाहर में बुधवार को महाराजा अग्रसेन जंयती धुमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में स्कूल के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेशकर समां बांधा। कार्यक्रम का शुभारंभ स्कू ल के एमडी मुकेश शास्त्री ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। कार्यक्रम में बच्चों ने महाराजा अग्रसेन जी की लीलाओं व उनके क्रियाकलापों को विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से दर्शाया। इस अवसर पर अध्यापिका आशा ने विस्तार से बताया कि हम महाराजा अग्रसेन जंयती क्यों मनाते है व उनके जीवन से हमें क्या क्या शिक्षाएं मिलती है। स्कूल की प्रिंसिपल राजरानी गर्ग ने युग पुरुष महाराजा अग्रसेन की जयंती पर सभी को शुभकामनाएं दी। उन्होंने बताया कि हमें महाराजा अग्रसेन द्वारा बताए गए मार्ग पर चलकर जनहित के कार्य करने चाहिए। उनकी शिक्षाओं का अनुशरण करते हुए मानवता की भलाई के लिए काम करना चाहिए। उन्होंने एक रूपया व एक ईंट के महत्व को बताते हुए कहा कि हमें एक व्यक्ति के दुख में शामिल होना चाहिए और उनकी मदद करनी चाहिए।