यमुनानगर (रादौर)। जनता स्कूल अलाहर में तीज का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया। स्कूल के चेयरमैन मुकेश शास्त्री ने बताया कि बच्चों को पहले तीज के त्यौहार के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इसके बाद बच्चों को झूला झुलाया गया। प्री नर्सरी व केजी तक के सभी बच्चों ने तीज के त्यौहार का जमकर लुत्फ लिया। बच्चों में मिठाई बांटकर खुशी मनाई गई। इस अवसर पर स्कूल के नन्हें मुन्ने बच्चों ने भगवान शिव, माता पार्वती व कावडियों की वेशभूषा धारण की। उन्होंने बताया कि इस प्रकार के त्यौहार से बच्चों में एकता की भावना पैदा होती है। हमारे त्यौहार सदियों से हमें आपस में मिलजुलकर रहने का संदेश देते आ रहे हेै। हमें सभी त्यौहारों को आपसी नफरते भुलाकर उन्हें मनाना चाहिए और समाज में मिलजुलकररहना चाहिए। इस अवसर पर स्टाफ सदस्य नीरू, ङ्क्षडपल, आशू, मोनिका, शोभा, मीनाक्षी आदि मौजूद थी।