श्री महावीर दिग बर जैन मंदिर में 36 वें भक्तामर विधान का हुआ आयोजन

श्री महावीर दिगंबर जैन मंदिर आरती करते अतिथि 
श्री महावीर दिगंबर जैन मंदिर आरती करते अतिथि 

भगवान की भक्ति दे देती है भक्तों को सब कुछ- आनंद प्रकाश
यमुनानगर। श्री महावीर दिग बर जैन मंदिर रैस्ट हाऊस रोड के प्रांगण में 36 वें भक्तामर पाठ का वाचन शुगरमिल कालोनी वासी देवेन्द्र जैन परिवार के सहयोग से किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंदिर संरक्षक सुभाष जैन व गिरीराज स्वरूप जैन ने की। प्रधान अजय जैन विशेष रूप से उपस्थित रहे। मंच संचालन महामंत्री पुनीत जैन ने किया। पं. शील चंद जैन ने कहा कि भक्तामर विधान एक अनोखी विधा है, जिसको भिन्न-भिन्न रंग रूप में पाया जाता है। इसके अध्ययन व पाठ से इसका चमत्कार देखने को मिलता है। भक्तामर को पाठ ध्यान व भक्ति से करने पर कष्टों का निवारण होता है, दुखों की समाप्ती होती है। इसका प्रभाव सभी कष्टों को मिटा जीवन को सुखमय व शांतिमय बनाता है। आनंद प्रकाश जैन कहा कि भगवान किसी को कुछ नहीं देते, परंतु भगवान की भक्ति सब कुछ दे देती है। पुण्य रूपी सुगंध से भक्तों के मन खिल जाते है। आत्मा रूपी वृक्ष से लिपटे हुये कर्म रूपी बंधन खुल जाते है। उन्होंने कहा कि आदिनाथ स्त्रोत जो भक्ति रस का अद्वितीय महाकाव्य है उसकी रचना उस समय हुई जब राजा भोज के दरबार में कवि कालीदास तथा वररूची ने सा प्रदायिकता वश आचार्य प्रवर मानतंगु को राजा की आज्ञानुसार पकड़वाकर 48 तालों के अंदर कोठरियों में बंद करवा दिया उस समय आचार्य श्री ने आदिनाथ स्त्रोत की रचना की। राकेश जैन ने कहा कि स्त्रोत के प्रभाव से ताले व जंजीरे अपने आप टूट गये और वह मुक्त हो गए। अंत में राजा ने हार स्वीकार कर आचार्य से क्षमा मांगी। आचार्य श्री से प्रभावित होकर जैन धर्म अपना लिया। पाठ के उपरांत आरती की गई। पाठ के अंत में आये हुये अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्‍मानित किया गया। कार्यक्रम में जैन समाज के गणमान्य व्यक्ति, महिलाये तथा बच्चे उपस्थित रहे।
जिले के कोने-कोने की खबरों के लिए क्लिक करें : www.yamunanagarhulchul.com

 

 

Previous articleपेड़-पोधों और पर्यावरण की रक्षा के बिना मानव जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती : स्पीकर कवंरपाल
Next articleपतंजलि योग समिति की बैठक आर्यसमाज मन्दिर रादौर में संपन्न