Jagadhri Hulchul. विष्णुगार्डन शिवमंदिर जगाधरी में चल रहे दो दिवसीय श्री राम कथा के समापन पर रविवार को भंडारे का आयोजन किया गया। इसमें सैकड़ों श्रीराम भक्तों ने प्रसाद ग्रहण कर भगवान से सुख शांति की कामना की। भक्तों ने कथावाचक आचार्य रजनीश जी से आशीर्वाद लेकर श्री राम का गुणगान किया। आचार्य जी ने कहा कि भगवान श्री राम के स्मरण मात्र से सारे दुख दूर हो जाते है। श्रीराम ने धर्म की खातिर राक्षसों का वध कर लोगों को रावण के अत्याचार से मुक्त करवाया था। श्री राम ने आजीवन धर्म और न्याय के लिए अपना पूरा जीवन न्यौछावर कर दिया। उन्होंने अपने माता जी के खुशी के लिए राजपाट छोड़कर वनवास चले गए। आज की युवा पीढि़यों को उनसे सीख लेते हुए अपने मां-बाप की सेवा और सम्मान करनी चाहिए।