Jagadhri : सिविल अस्पताल जगाधरी में हर्बल पार्क का उद्घाटन

Jagadhri Hulchul. देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान से प्रेरणा पाकर सिविल अस्पताल जगाधरी में बने हर्बल पार्क के साथ-साथ प्रतीक्षा स्थल का उदघाटन हरियाणा विधानसभा के स्पीकर चौधरी कंवर पाल ने अपने कर-कमलों से किया। हर्बल पार्क उदघाटन समारोह में बोलते हुए विधानसभा स्पीकर कंवर पाल ने कहा कि मुकन्द लाल नागरिक हस्पताल के बाद यह दूसरा ऐसा हस्पताल है जिसके प्रागंण में हर्बल पार्क का निर्माण किया गया है। उन्होंने कहा कि वैज्ञानिकों ने भी यह माना है कि औषधीय पौधों से विभिन्न प्रकार की बीमारियों का ईलाज किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि हर्बल पार्क स्थापित होने से इनमें लगें पेड़-पौधों के बारे लोगों जानकारी मिलेगी और लोगों का रूझान औषधीय पौधों की ओर बढेगा। इस मौके पर उन्होंने सिविल हस्पताल में बने हर्बल पार्क का निरीक्षण भी किया और हर्बल पार्क में अर्जुन का औषधीय पौधा भी लगाया। चौधरी कंवर पाल ने बताया कि सिविल हस्पताल को 60 बैडों से बढ़ाकर 200 बैड बनाने का प्रस्ताव सरकार के पास भेजा गया है और सरकार से प्रस्ताव पास होते ही जल्द ही सिविल अस्पताल जगाधरी को अपग्रेड कर दिया जाएगा।

सिविल अस्पताल जगाधरी में हर्बल पार्क का निर्माण

उन्होंने एक्सटेंशन ऑफ ओपीडी के लिए 8 लाख रूपये देने की घोषणा भी की। उदघाटन समारोह में सिविल हस्पताल जगाधरी की चिकित्सा अधीक्षक डॉ. पूनम चौधरी ने बताया कि इस हर्बल पार्क के बनने से मरीजों व उनके अभिभावकों को विशेष लाभ मिलेगा तथा उन्हें औषधीय पौधों की जानकारी के साथ-साथ औषधीय पौधों से जुड़ी जानकारी भी हासिल होगी। उन्होंने बताया कि सिविल अस्पताल में स्थित हर्बल पार्क में बच्छ, सर्पगन्ध, सतावर, गिलोय, ब्रहमी, दमाबूटी, तुलसा, काल मेघ, मकोय, अकरकरा, लेमन ग्रास, तेज पत्र, नीम, हरड, बहेडा, आवला, काला बांसा, सफेद बांसा इत्यादि औषधीय पौधे लगाए गए है। इस पार्क में विभिन्न प्रकार के पत्थर डालकर छोटी-छोटी पगडडिंया बनाई गई है। जिन पर चलने से एक्यूप्रेशर का लाभ भी प्राप्त होता है। इस अवसर पर चिकित्सा अधिकारी डॉ.दीपाली गुप्ता, डॉ.संजीव कुमार, डॉ.नरेन्द्र छाबडा,डॉ.अजीत पाल, डॉ.प्रिया, डॉ.संदीप कुमार, डॉ.प्रियंका, भाजपा नेता नरेश गुप्ता, महेन्द्र गोयल, गौरव सहित सिविल अस्पताल के कर्मचारीगण भी उपस्थित थे।

.

Please follow below social handles to get updates from Yamunanagar Hulchul
Pinterest | Youtube | Facebook | FB Group | Instagram | Twitter | Website | Blog

 

Previous articleJagadhri श्री गौरी शंकर मंदिर में श्रीमद भागवत आयोजित
Next articleYamunanagar : पंजाबी गायक दर्शनदीप मान का ‘किताबां पढके’ गाना रिलीज़