Yamunanagar : राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अब सप्ताह में खुलेंगे 6 दिन

haryana-iti, yamunanagar hulchul, admission in iti,
यमुनानगर हलचल। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के यमुनानगर के प्रधानाचार्य अक्षय कुमार ने बताया कि कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग द्वारा राज्य में स्थित संस्थानों को खोलने बारे निर्देश दिये गये है।
संस्थान अब सप्ताह में 6 दिन तक खुले रहेगें। उन्होंने बताया कि जिसमे 50 प्रतिशत छात्र/छात्रायें पहले 3 दिन संस्थान में आयेगें तथा बाकि 50 प्रतिशत छात्र/छात्रायें अगले 3 दिन आईटीआई संस्थान में आयेंगे। जो 50 प्रतिशत छात्र/छात्रायें संस्थान नही आयेंगे उनकी आनलाईन कक्षायें लगाई जायेंगी।
संस्थान में आने के लिए छात्रों के लिए अभिभावको की अनुमति लेनीे अनिवार्य है। संस्थान द्वारा कोविड-19 से बचाव के लिए विभाग द्वारा दी जारी हिदायतों का पालन किया गया है। जिसके लिए संस्थान स्तर पर बचाव के लिए सैनेटाईजर, सोशल डिसटेंसिग, थर्मल स्कैंनिंग व हाथ धोने की व्यवस्था का प्रबंध कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि इसके इलावा पांचवे चरण की काउंसलिंग दाखिला प्रक्रिया 18 नवंबर 2020 से प्रारम्भ होकर  24 नवंबर 2020 तक जारी रहेगी। जिस प्रार्थी का दाखिला पांचवे चरण में होता है वो 21 नवंबर से 24 नवंबर 2020 तक आनलाईन आवेदन भर कर अपनी सीट कन्फर्म करें।
प्रार्थी विभाग द्वारा चलाई जा रही ड्युअल सिस्टत ट्रेनिंग(डीएसटी)  की स्कीम में भी दाखिला ले सकते है। इसके साथ नये प्रार्थी भी18 नवंबर व 19 नवंबर 2020 को पोर्टल पर अपनी  ट्रेड बदल सकते है। नये आवेदन को पुराने आवेदनों के साथ पंाचवें चरण की काउंसलिंग मे ही शामिल किया जाएगा। डीएसटी में दाखिला लेने की न्यूनतम आयु 18 वर्ष थी लेकिन विभाग द्वारा गैर खतरनाक उद्योगों के साथ डीएसटी स्कीम में समझौते के तहत व्यवसायों में 14 वर्ष से अधिक आयु वाले छात्र भी दाखिला ले सकेगें।
Previous articleYamunanagar : जिला मण्डियों में कुल 721379 मीट्रिक टन धान की हो चुकी है खरीद
Next articleYamunanagar : यमुना नहर किनारे इस वर्ष आयोजित नहीं होगा छठ पर्व : त्रिपाठी