यमुनानगर। 29वां इंटरनेशनल बायलोजी ओलम्पयार्ड 2018 तेहरान-ईरान में 15 जुलाई को शुरू होकर 22 जुलाई को सम्पन्न हुआ। जिसमें 70 देशों की टीम ने हिस्सा लिया। हरियाणा के शाश्वत जैन सहित कुल चार सदस्यों को टीम में चुना गया। जिन्होंने भारत का प्रतिनिधित्व इंटरनैशनल लैवल पर होने वाले बायलोजी ओलम्पयार्ड में किया। टीम के अन्य सदस्यों में कुंजल कर्नाटक से विश्वेश महाराष्टï्र से व स्तुति गुजरात से है। शाश्वत के पिता यमुनानगर के निवासी एडीजे अनुज कुमार जैन ने बताया कि भारतीय टीम में शाश्वत सबसे कम उम्र के है जिन्होंने अभी 10वीं की परीक्षा में 98.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किए है। ईरान के शिक्षा मंत्रालय द्वारा युनिवर्सिटी आफ तर्बियत में आयोजित इस ओलम्पयार्ड में भारतीय टीम ने रजत पदक प्राप्त किया है। यह न केवल हरियाणा प्रदेश के लिए गर्व की बात है बल्कि संसार में भारत को भी गौरव मिला है।
उन्होंने बताया कि भारत की टीम मे चयनित होने के लिए चार लैवल की परीक्षाए होती है। इस वर्ष प्रथम चरण में देश के करीब 33 हजार विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया जिसमें से करीब 350 विद्यार्थी ही दूसरे चरण की परीक्षा के लिए चुने गए। तीसरे चरण में केवल 35 विद्यार्थी को चुनकर होमी भाभा सैंटर फार साईंस एण्ड ऐजुकेशन, मुम्बई में एक जून से 10 जून 2018 तक ओरीयंटेशन-कम- सलैक्शन कैम्प में विभिन्न तरह की परीक्षाए ली गई और चौथे चरण में केवल 4 सदस्यों वाली भारतीय टीम तैयार करक 29वें इंटरनैशनल बायलोजी ओलम्पयार्ड 2018 में तेहरान-ईरान में भारत के 2 ओबजर्वर व 2 लीडरस के साथ भेजा गया जहां भारत की टीम ने रजत पदक प्राप्त करके ईरान में भारत का झण्डा लहराया।