IPO में 77 रुपये है शेयर का दाम, पहले ही दिन पहुंचेगा 145 रुपये के पार, GMP देखकर निवेशक खुश
थाई कास्टिंग लिमिटेड के आईपीओ पर लोगों ने जमकर दांव लगाया है। कंपनी का आईपीओ टोटल 375 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हुआ है। थाई कास्टिंग के शेयरों को ग्रे मार्केट में भी जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। कंपनी के शेयर ग्रे मार्केट में अभी 90 पर्सेंट से ज्यादा के प्रीमियम के साथ ट्रेड कर रहे हैं। थाई कास्टिंग का आईपीओ (Thaai Casting IPO) सब्सक्रिप्शन के लिए गुरुवार 15 फरवरी 2024 को खुला था और यह 20 फरवरी तक ओपन रहा। कंपनी के पब्लिक इश्यू का टोटल साइज 47.20 करोड़ रुपये तक का है।
पहले ही दिन 145 रुपये के ऊपर जा सकते हैं शेयर
थाई कास्टिंग के आईपीओ (Thaai Casting IPO) का प्राइस बैंड 73 से 77 रुपये है। कंपनी के शेयर ग्रे मार्केट में 70 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। 77 रुपये के अपर प्राइस बैंड पर थाई कास्टिंग के शेयर 147 रुपये के करीब लिस्ट हो सकते हैं। यानी, जिन निवेशकों को आईपीओ में कंपनी के शेयर अलॉट होंगे, वह लिस्टिंग वाले दिन 90 पर्सेंट से ज्यादा के फायदे की उम्मीद कर सकते हैं। थाई कास्टिंग के आईपीओ में शेयरों का अलॉटमेंट 21 फरवरी को फाइनल हो सकता है। वहीं, कंपनी के शेयर 23 फरवरी 2024 को बाजार में लिस्ट हो सकते हैं। थाई कास्टिंग के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होंगे।
यह भी पढ़ें- 7000% की तूफानी तेजी, इस मल्टीबैगर ने 1 लाख के बनाए 2 करोड़ रुपये
375 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हुआ है IPO
थाई कास्टिंग का आईपीओ (Thaai Casting IPO) टोटल 375.43 गुना सब्सक्राइब हुआ है। कंपनी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स का कोटा 355.66 गुना सब्सक्राइब हुआ है। वहीं, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) कैटेगरी में 729.72 गुना दांव लगा है। जबकि क्वॉलीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स कैटेगरी में 144.43 गुना दांव लगा है। कंपनी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स 1 लॉट के लिए बोली लगा सकते थे। आईपीओ की एक लॉट में 1600 शेयर हैं। यानी, रिटेल इनवेस्टर्स को 123200 रुपये का इनवेस्टमेंट करना पड़ा है।
यह भी पढ़ें- ₹84 के IPO पर टूटे निवेशक, 508 गुना सब्सक्राइब, 100% का होगा मुनाफा!