IPO में 265 रुपये के मिले शेयर, दो महीने में ही 700 रुपये के पार पहुंचा भाव

Hindi News BusinessCyient DLM IPO Price crossed 700 rupee from 265 rupee in 2 month Business News India

IPO में 265 रुपये के मिले शेयर, दो महीने में ही 700 रुपये के पार पहुंचा भाव

IPO में 265 रुपये के मिले शेयर, दो महीने में ही 700 रुपये के पार पहुंचा भाव

टेक्नोलॉजी कंपनी साएंट (Cyient) की सहायक इकाई साएंट डीएलएम के आईपीओ ने निवेशकों को मालामाल कर दिया है। साएंट डीएलएम (Cyient DLM) के शेयर करीब 2 महीने पहले एक्सचेंज में लिस्ट हुए और कंपनी के शेयरों में अब तक 170 पर्सेंट से ज्यादा की तेजी आ चुकी है। इंडस्ट्रियल प्रॉडक्ट्स इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनी साएंट डीएलएम के शेयर मंगलवार को 15 पर्सेंट से ज्यादा की तेजी के साथ 718.70 रुपये पर बंद हुए हैं। 

250-265 रुपये था प्राइस बैंड, 401 रुपये पर लिस्ट हुए थे शेयर
साएंट डीएलएम (Cyient DLM) के आईपीओ का प्राइस बैंड 250-265 रुपये था। आईपीओ में कंपनी के शेयर 265 रुपये के अपर प्राइस बैंड पर अलॉट हुए थे। साएंट डीएलएम के शेयर 10 जुलाई को बीएसई में 401 रुपये पर लिस्ट हुए थे। लिस्टिंग के बाद से साएंट डीएलएम के शेयरों में 75 पर्सेंट से ज्यादा की तेजी आई है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 748 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 401 रुपये है। 

यह भी पढ़ें- इस छोटे IPO के लिए लोगों ने खोली तिजोरी, लगा दिए 10000 करोड़ रुपये

71 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हुआ था कंपनी का IPO
साएंट डीएलएम (Cyient DLM) का आईपीओ टोटल 71.35 गुना सब्सक्राइब हुआ था। कंपनी के आईपीओ का रिटेल कोटा 52.17 गुना सब्सक्राइब हुआ। वहीं, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का कोटा 47.75 गुना सब्सक्राइब हुआ था। जबकि क्वॉलीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) का कोटा 95.87 गुना सब्सक्राइब हुआ था। कंपनी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर कम से कम 1 लॉट और अधिकतम 13 लॉट के लिए अप्लाई कर सकते थे। आईपीओ की एक लॉट में 56 शेयर थे। कंपनी के शेयर BSE और NSE दोनों एक्सचेंज पर लिस्ट हुए हैं।  
        
यह भी पढ़ें- गुजरात की कंपनी का आ रहा IPO, प्राइस बैंड ₹65, 12 सितंबर निवेश का मौका

डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें। 

Source link

Previous articleदिल्ली में 7 से 11 सितंबर तक उड़ान पर बंदिशों के बीच एयर इंडिया ने पैसेंजर्स को दी खास छूट
Next articleसरकारी कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, रॉकेट की तरह भाग रहा शेयर, एक्सपर्ट बोले- ₹165 पर जाएगा भाव