इन्टर स्कूल रोड सेफटी क्विज प्रथम चरण की प्रतियोगिता 23 अक्तूबर को

इन्टर स्कूल रोड सेफटी क्विज प्रतियोगिता पांच चरणों में होगी
यमुनानगर। इन्टर स्कूल रोड सेफटी क्विज प्रतियोगिता वर्ष 2018-19 को लेकर जिला शिक्षा अधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों की संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रबंधक थाना यातायात निरीक्षक ओम प्रकाश ने बताया कि पुलिस विभाग द्वारा प्रदेश में इन्टर स्कूल रोड सेफटी क्विज प्रतियोगिता वर्ष 2018-19 पूरे प्रदेश मेंं आयोजित की जाएगी। राजकीय महाविद्यालय छछरौली के प्रिंसीपल नोडल अधिकारी ने भी भाग लिया।
प्रबंधक थाना यातायात निरीक्षक ओम प्रकाश ने बताया कि इन्टर स्कूल रोड सेफटी क्विज प्रतियोगिता पांच चरणों में आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रथम चरण की प्रतियोगिता 23 अक्तूबर को आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि इन्टर स्कूल रोड सेफटी क्विज प्रतियोगिता वर्ष 2018-19 में प्रथम लेवल में तीसरी कक्षा से लेकर पांचवी कक्षा तक, दूसरे लेवल में कक्षा छ: से आठ तथा तीसरे लेवल में 9वीं कक्षा से लेकर 12 वीं कक्षा तक के बच्चे भाग ले सकेंगे। इसके अलावा चौथे लेवल में जिला के सभी कालेजों के छात्र भाग ले सकेंगे। उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में स्कूल, द्वितीय चरण में ब्लाक, तीसरे चरण में जिला स्तर तथा चौथे चरण की प्रतियोगिता रेंज स्तर पर आयोजित की जाएगी और अन्तिम पांचवे चरण में प्रदेश स्तर पर आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि स्कूल स्तर की प्रतियोगिता में विजेता बच्चे, ब्लाक स्तर की प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे और इसी प्रकार ब्लाक स्तर की प्रतियोगिता के विजेता बच्चे जिला स्तर एवं जिला स्तर के विजेता बच्चे रेंज स्तर की प्रतियोगता में भाग ले सकेंगे। उन्होंने बताया कि इन्टर स्कूल रोड सेफटी क्विज प्रतियोगिता वर्ष 2018-19 के अन्तिम पांचवे चरण में रेंज स्तर के विजेता बच्चे प्रदेश स्तर की प्रतियोगिता में विजेता बच्चे भाग ले सकेंगे।
जिला शिक्षा अधिकारी आनंद चौधरी ने बैठक में बताया कि पुलिस विभाग द्वारा आयोजित इन्टर स्कूल रोड सेफटी क्विज प्रतियोगिता वर्ष 2018-19 में जिला के सभी स्कूलों के बच्चे भाग लेंगे ताकि बच्चों को यातायात के नियमों की जानकारी अच्छी प्रकार से हो सकें और बच्चों में इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में भाग लेने के प्रति रूचि पैदा हो सके। उन्होंने बैठक में जिला के सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे पुलिस विभाग द्वारा आयोजित इन्टर स्कूल रोड सेफटी क्विज प्रतियोगिता वर्ष 2018-19 में बच्चों को भाग लेने के लिए प्रेरित करें।
इस अवसर पर यातायात थाना के सहायक उप निरीक्षक नरेश कुमार, प्रवीन कौशल, सुरेश कुमार, रमेश कुमार सहित शिक्षा विभाग के अधिकारीगण भी उपस्थित थे।
Previous articleहरीओम शिवओम पब्लिक स्कूल का छात्र अमन राज्यस्तरीय जिम्नास्टिक प्रतियोगिता में प्रथम
Next articleकरेड़ा खुर्द की रामलीला में दशरथ मरण- भरत मिलाप का मंचन