यमुनानगर। सूचना, जन सम्पर्क एवं भाषा विभाग के निदेशक पी.सी. मीणा के निर्देशानुसार एवं उपायुक्त मुकुल कुमार के मार्गदर्शन में जिला सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग यमुनानगर द्वारा कोरोना वायरस से बचाव बारे जो आवश्यक जानकारी है, उसे प्रचार वाहन के माध्यम से बताने का काम किया जा रहा है। पूरे जिला में यह प्रचार जोरों पर है। सरकारी गाड़ी में क्षेत्रीय अमले द्वारा लोगों को इस समय बरती जाने वाली सावधानियों बारे अवगत करवाने का काम किया जा रहा है। साथ ही लॉक डाउन की हिदायतों की पालना करने बारे भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
उपायुक्त मुकुल कुमार के निर्देशानुसार लोगों को कोरोना वायरस से बचाव बारे जो सावधानियां हैं, उस बारे उन्हें अवगत करवाते हुए इनकी पालना करने बारे प्रेरित किया जा रहा है। सावधानियां बरत कर ही कोरोना वायरस से बचा जा सकता है। क्षेत्रीय अमले द्वारा शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी जाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। उपायुक्त ने लोगों से अपील की कि इन हिदायतों के पालना करके वह स्वंय सुरक्षित रहें तथा दूसरों को भी सुरक्षित रखें व अपने घरों में ही रहें।