यमुनानगर। गाँधी जयती के विशेष उपलक्ष्य में होली मदर पब्लिक स्कूल में स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत रैली का आयोजन किया गया जिसमें आठवीं से लेकर दसवीं तक के बच्चों ने भाग लिया। इस रैली में बच्चों ने ऑथ सैरेमॉनी का आयोजन किया। जिसमें उन्हांेने सभी अध्यापकगण तथा आस पड़ौस के लोगों से हस्ताक्षर किए कि वे पहले खुद में सुधार करेंगें और कचरा नहीं फैलाएंगंें तथा दूसरों को भी इसके दुशप्रभावों के बारे में अवगत करवाएंगें। इसी रैली के माध्यम से बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, स्वच्छ वातावरण, पौधारोपण आदि सभी ज्वलंत विषयों पर मनमोहक बैनरर्स बनाकर लोगों को जागरूक किया। इसी अभियान के अंतर्गत स्कूल में बच्चों ने पौधारोपण भी किया।
स्कूल की प्रधानाचार्या जी ने बताया कि स्वच्छता एक अभियान नहीं आत्म जागरूकता है जो कि हर व्यक्ति को अपने मन में धारनी है। अगर हर व्यक्ति दृढ़ संकल्प करे तो हमारा देश स्वच्छ होकर ही रहेगा।
स्कूल प्रबंधक कमेटी के चेयरमैन श्री जी0एस0 शर्मा जी ने बच्चों के इस कार्यक्रम को सराहा तथा कहा कि अगर अभी से बच्चों में अपनी धरती अपने देश के प्रति आदर का भाव रहेगा तो हमारा भारत सदैव सफलता की सीढि़याँ चढ़ता रहेगा।
इस कार्यक्रम में डी0के0 पाण्डेय, गुरचरण, विवेक, उपासना, गीता, ममता आदि सभी अध्यापकगण उपस्थित थे।