Yamunanagar : विद्यार्थियों का CBSE बोर्ड से पढऩे का सपना हुआ साकार

#YamunanagarHulchul, #यमुनानगरहलचल, Yamunanagar Hulchul, Hisar, Deputy Speaker, Ranbir Gangwa,

हिसार हलचल।मॉडल संस्कृति स्कूल ऐसे अभिभावकों के लिए वरदान साबित होंगे, जो अपने बच्चों को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के तहत निजी स्कूलों के माध्यम से शिक्षा ग्रहण कराने में असमर्थ थे।

डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने गांव कैमरी में मॉडल संस्कृति प्राथमिक स्कूल का शुभारंभ करने उपरांत ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए यह बात कही। शिक्षा के क्षेत्र में और अधिक सुधार किए जाने की दिशा में हरियाणा सरकार ने प्रदेश भर में मॉडल संस्कृति स्कूल खोले जाने की घोषणा की थी।

इसी कड़ी में हिसार के गांव कैमरी में मॉडल संस्कृति प्राथमिक स्कूल खोला गया है। स्कूल में प्रवेश प्रक्रिया पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर होगी। इन स्कूलों के लिए शिक्षकों का एक अलग कैडर होगा और इनका चयन मौजूदा सरकारी स्कूलों के शिक्षण स्टाफ में से स्क्रीनिंग के आधार पर किया जाएगा। प्राइमरी संस्कृति मॉडल स्कूलों में अंग्रेजी-हिंदी दोनों माध्यम होंगे।

अपने संबोधन में डिप्टी स्पीकर रणबींर गंगवा ने कहा कि यह स्कूल वंचित तबके के विद्यार्थियों और अभिभावकों के लिए काफी अहम साबित होंगे, जो इस समय निजी स्कूलों की फीस नहीं भर पा रहे हैं और बेहतर सुविधाओं वाले सरकारी स्कूलों की तलाश में हैं। सरकार की मॉडल संस्कृति स्कूल योजना से सरकारी स्कूलों में पढ़ाई का स्तर और अधिक सुधरेगा। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों से ली जाने वाली फीस को स्कूल प्रबंधन समिति स्कूल के रखरखाव पर खर्च करेगी। इन स्कूलों के शिक्षकों के पदों को तबादला नीति से बाहर रखा जाएगा। शिक्षकों की नियुक्ति विशेष जांच प्रक्रिया के बाद होगी। उन्हें विशेष प्रशिक्षण देकर विद्यार्थियों को पढ़ाने के लिए प्रेरित किया जाएगा।

डिप्टी स्पीकर ने कहा की प्रदेश सरकार पांच बिन्दुओं पर गहनता से कार्य कर रही है, जिसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा, स्वावलंबन-रोजगार व स्वाभिमान शामिल हैं। सामान्य परिवार के बच्चों को शिक्षा प्राप्त करने के लिए अधिक संघर्ष करना पड़ता है, इसलिए ऐसे बच्चों को ज्यादा संघर्ष न करना पड़े, उसके लिए सरकार द्वारा इन स्कूलों में अच्छा स्टाफ व अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी।

इस अवसर पर हरियाणा पिछड़ा वर्ग के पूर्व चेयरमैन सतबीर वर्मा, सरपंच भरत सिंह सिहाग, डीईईओ धनपत राम, स्कूल के मुख्याध्यापक धर्मपाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष अन्वेष यादव, महामंत्री बीरबल, पूर्व मंडल अध्यक्ष अनिल गोदारा, भाजपा नेता रामदेव आर्य, जगदीश, धर्मपाल, जगत सिंह, सरजीत, सुरेंद्र, कृष्ण, राधे श्याम सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Previous articleYamunanagar : विनोद तावड़े बीजेपी के हरियाणा राज्य प्रभारी बने
Next articleYamunanagar : आपसी सौहार्द के साथ मनाएं खुशियों का त्यौहार दीपावली