यमुनानगर। बालिकाओं के सर्वागीण विकास तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ श्रावण कृष्ण की सप्तमी के शुभ दिवस पर हिन्दू गर्ल्स कॉलेज, जगाधरी के सभागार में हवन यज्ञ समारोह से नए शिक्षा सत्र का 2018-19 विधिवत शुभारम्भ हुआ। हवन में आहूति अध्यापन एवं अध्ययन हेतु दी गई तथा साथ ही कॉलेज प्रगति की ओर अग्रसर हो – हवन के माध्यम से ऐसी कामना व्यक्त की गई। मुख्य अतिथि के रूप में हरियाणा विधान सभा के स्पीकर कंवर पाल ने शिरकत की। कॉलेज के सभागार के कार्य हेतु कंवर पाल द्वारा सहायता प्रदान की गई थी जिससे कॉलेज सभागार के पथ का कार्य पूर्ण हुआ एवं सभागार के अन्य कार्य भी किए गए। कंवर पाल ने छात्राओं को उनके आने वाले उज्ज्वल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया तथा संस्था के विकास के लिए दो लाख रूपये के अनुदान की घोषणा की।
इस मौके पर विधान सभा कंवर पाल के कर कमलो द्वारा सभागार के पथ का उदघाटन भी किया गया। कॉलेज प्राचार्या डॉ उज्ज्वल शर्मा एवं तथा कॉलेज प्रशासक एवं उपमंडल अधिकारी नागरिक भारत भूषण कौशिक ने कंवर पाल का धन्यवाद किया तथा वृक्षारोपण के साथ नए सत्र के लिए छात्राओं को शुभकामनाएं दी। कॉलेज प्राचार्या डॉ उज्ज्वल शर्मा ने छात्राओं को सम्बोध्ति करते हुए कहा कि शिक्षा वह रोशनी है जो जीवन में आने वाली बाधाओं से हमें जूझना सिखाती है। शिक्षा वो आलोक है जो जीवन में हिम्मत तथा आत्मविश्वास लाती है। उन्होने छात्राओं को अनुशासन में रहकर शिक्षार्जन तथा विभिन्न गतिविध्यिों में भाग लेने के लिए एवं विभिन्न पत्र- पत्रिकाओं व समाचार पत्र पठन के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होनें ईमानदारी, देशभक्ति, स्वच्छता, सर्वशिक्षा, पर्यावरण सुरक्षा जैसे विभिन्न विषयों पर प्रकाश डाला। डिग्री प्राप्ति या धनार्जन ही शिक्षा का उद्देश्य नही होना चाहिए अपितु ज्ञान प्राप्त कर मानवीय मूल्यों को पहचानना अधिक आवश्यक है। इस हवन का मुख्य उद्देश्य बालिकाओं को स्वयं को पहचानने तथा सबल सशक्त बन कर, परिवार, देश व समाज के विकास में सहयोगी भूमिका दर्ज कराना रहा। उन्होने जीवन में साकारात्मक उद्देश्य को निश्चित करने की बात पर बल देते हुए कहा कि जीवन में लक्ष्य निश्चित कर जीवन जीने से हम भटकाव मुक्त हो सकेगें। प्राचार्या एवं स्टाफ ने पुष्प वर्षा से छात्राओं को आशीर्वाद दिया। छात्राओं द्वारा प्रस्तुत भजन ने सभी श्रोताओं का मन मोह लिया तथा एन सी सी की छात्राओं द्वारा जल ही जीवन है-के विषय पर कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। लोकगीत समूह नृत्य तथा योग प्रदर्शन द्वारा छात्राओं ने समा बांध ‘बेटी पढ़ेगी तभी बेटी बचेगी के मूल उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए सभी विभागों कला, वाणिज्य, विज्ञान एवं गृह विज्ञान संकायों में दाखिला लेने वाली नई छात्राओं को विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी छात्रावृत्ति प्रदान की जाएगी। जरूरतमंद तथा होशियार छात्राएँ पढ़- लिख कर आत्मनिर्भर बनें यही इस योजना का उद्देश्य है। ऊँच नीच, जाति- पाति के बन्धन से मुक्त मेल -मिलाप व भाईचारे की संस्कृति को उजागर करता प्रीतिभोज आयोजन में सभी छात्राओं अतिथियों व कॉलेज स्टाफ ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। सभी छात्राओं एवं अन्य उपस्थित श्रद्घालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
इस मौके पर विधान सभा कंवर पाल के कर कमलो द्वारा सभागार के पथ का उदघाटन भी किया गया। कॉलेज प्राचार्या डॉ उज्ज्वल शर्मा एवं तथा कॉलेज प्रशासक एवं उपमंडल अधिकारी नागरिक भारत भूषण कौशिक ने कंवर पाल का धन्यवाद किया तथा वृक्षारोपण के साथ नए सत्र के लिए छात्राओं को शुभकामनाएं दी। कॉलेज प्राचार्या डॉ उज्ज्वल शर्मा ने छात्राओं को सम्बोध्ति करते हुए कहा कि शिक्षा वह रोशनी है जो जीवन में आने वाली बाधाओं से हमें जूझना सिखाती है। शिक्षा वो आलोक है जो जीवन में हिम्मत तथा आत्मविश्वास लाती है। उन्होने छात्राओं को अनुशासन में रहकर शिक्षार्जन तथा विभिन्न गतिविध्यिों में भाग लेने के लिए एवं विभिन्न पत्र- पत्रिकाओं व समाचार पत्र पठन के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होनें ईमानदारी, देशभक्ति, स्वच्छता, सर्वशिक्षा, पर्यावरण सुरक्षा जैसे विभिन्न विषयों पर प्रकाश डाला। डिग्री प्राप्ति या धनार्जन ही शिक्षा का उद्देश्य नही होना चाहिए अपितु ज्ञान प्राप्त कर मानवीय मूल्यों को पहचानना अधिक आवश्यक है। इस हवन का मुख्य उद्देश्य बालिकाओं को स्वयं को पहचानने तथा सबल सशक्त बन कर, परिवार, देश व समाज के विकास में सहयोगी भूमिका दर्ज कराना रहा। उन्होने जीवन में साकारात्मक उद्देश्य को निश्चित करने की बात पर बल देते हुए कहा कि जीवन में लक्ष्य निश्चित कर जीवन जीने से हम भटकाव मुक्त हो सकेगें। प्राचार्या एवं स्टाफ ने पुष्प वर्षा से छात्राओं को आशीर्वाद दिया। छात्राओं द्वारा प्रस्तुत भजन ने सभी श्रोताओं का मन मोह लिया तथा एन सी सी की छात्राओं द्वारा जल ही जीवन है-के विषय पर कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। लोकगीत समूह नृत्य तथा योग प्रदर्शन द्वारा छात्राओं ने समा बांध ‘बेटी पढ़ेगी तभी बेटी बचेगी के मूल उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए सभी विभागों कला, वाणिज्य, विज्ञान एवं गृह विज्ञान संकायों में दाखिला लेने वाली नई छात्राओं को विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी छात्रावृत्ति प्रदान की जाएगी। जरूरतमंद तथा होशियार छात्राएँ पढ़- लिख कर आत्मनिर्भर बनें यही इस योजना का उद्देश्य है। ऊँच नीच, जाति- पाति के बन्धन से मुक्त मेल -मिलाप व भाईचारे की संस्कृति को उजागर करता प्रीतिभोज आयोजन में सभी छात्राओं अतिथियों व कॉलेज स्टाफ ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। सभी छात्राओं एवं अन्य उपस्थित श्रद्घालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।