हिन्दू काॅलेज में प्रश्नोतरी प्रतियोगिता का आयोजन

यमुनानगर।विद्याथयों में आत्मविश्वास तभी आएगा जब पाठ्यक्रम के साथ-साथ देश विदेशों में घटने वाली घटनाओं तथा इतिहास की जानकारी उन्हें होगी । इन्हीं जानकारी द्वारा वे दूसरों के सम्मुख अपनी उपस्थिति दर्ज कर सकेंगी। अपनी उपस्थिति ज्ञान के माध्यम से दर्ज करना ही उनका आत्मविश्वास होगा। इसी लिए शिक्षा संस्थानों में प्रश्नोतरी प्रतियोगिता जैसे कार्यक्रमों का विशेष महत्व है’- ये शब्द हिन्दू गल्र्ज़ काॅलेज में वाणिज्य विभाग द्वारा आयोजित प्रश्नोतरी प्रतियोगिता में प्राचार्या डाॅ0 उज्ज्वल शर्मा ने कहे।
विद्याथियों को सम्बोधित करते हुए उन्होने प्रश्नोतरी की
महत्ता को रेखांकित किया। इस कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों से लगभग 30 प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्राचार्या
ने सरस्वती वंदना के साथ दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। एस डी माॅडल की हर्ष, शिव तथा तान्या की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। एस डी पब्लिक स्कूल की श्रेया, वत्सला एवं शिवि की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम की सफलता के लिए प्राचार्या ने वाणिज्य विभाग की श्रीमती सीमा गुप्ता, शारदा गुप्ता, श्रीमती नरेन्द्र कौर व सुश्री माधुरी को बधाई दी।

 

 

 

 

Previous article21 को वृंदावन के स्वच्छता अभियान में क्षेत्र के 50 युवा भाग लेंगे
Next articleकिसान की जमीन की निलामी का विरोध करेगी भाकियू