हिंदू गर्ल्‍ज कॉलेज ने कैल गाँव में किया स्वच्छता मेले और कार्यशाला का आयोजन

yamunanagar hulchul hindu girls college jagadhri

यमुनानगर (जगाधरी)। हिन्दू गल्जऱ् कॉलेज के एन एस एस यूनिट और एन सी सी यूनिट द्वारा कैल गाँव में स्वच्छता ग्रीष्म कालीन इंटर्नशिप के दौरान वॉल पंेटिग, कार्यशाला और मेले का आयोजन किया। छात्राओं ने गाँव के महत्वपूर्ण स्थानों पर स्वच्छता पर स्लोगन लिखे।
yamunanagar hulchul hindu girls college jagadhriस्कूल द्वारा आँगनवाड़ी और घर-घर जाकर लोगो को स्वच्छता के महत्व के बारे में बताया। स्वास्थ्य और स्वच्छता की कार्यशाला में डॉ नितिका त्रिवेदी; होम साईंस विभाग ने गाँव के लोगों को प्राणायाम करवाया और अच्छे स्वाथ्य के लिए पौष्टिक आहार के प्रति जागरूक किया। उन्होने ग्रामीणों को जल संरक्षक और पौधरोपण के महत्व को बताते हुए कहा कि पर्यावरण की स्वच्छता के लिए अध्कि पौध रोपण करें। एन एस एस अध्किारी श्रीमती ऋतु दुआ के नेतृत्व में बच्चों को स्वच्छता से संबंध्ति गेमस

yamunanagar hulchul hindu girls college jagadhri

करवाई जिससे कि बच्चो में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़े। इस मेले में पॉलीथीन और प्लास्टिक बोतलों के द्वारा कई चीजें बनानी सिखाई गई जैसे- पफूलदान, पफूल, पैनहोल्डर, पीढ़ा,कूदने वाली
रस्सी, तोरण इत्यादि। इसके द्वारा ग्रामीणों को ‘रियूस’ या ‘रिपफयूस’ प्लास्टिक के प्रति सचेत किया। कॉलेज की प्रधनाचार्या डॉ उज्ज्वल शर्मा ने स्वच्छता अभियान में भाग ले रही छात्राओं को प्रोत्साहित किया और इस पूरी टीम की सराहना की।

Previous articleहोली मदर पब्लिक स्कूल में हुई मैंगो पार्टी, बच्चों के डांस ने बांधा समां
Next articleशहीद एमएल वर्मा वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ललहाडी कलां के छात्र नवीन ने फतेह की 5289 मीटर ऊंची फ्रेंडशिप पीक